सीवान : मुफस्सिल थाने व जीरादेई थाने के सीमा पर श्यामपुर गांव के समीप मंगलवार को बाइक से गिरकर एक एक्यूप्रेशर से इलाज करने वाली महिला डॉक्टर की मौत हो गयी. महिला डॉक्टर के बाइक से गिरने के बाद उसका सहयोगी सड़क पर ही घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकला. मृत महिला डॉक्टर का नाम […]
सीवान : मुफस्सिल थाने व जीरादेई थाने के सीमा पर श्यामपुर गांव के समीप मंगलवार को बाइक से गिरकर एक एक्यूप्रेशर से इलाज करने वाली महिला डॉक्टर की मौत हो गयी. महिला डॉक्टर के बाइक से गिरने के बाद उसका सहयोगी सड़क पर ही घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकला.
मृत महिला डॉक्टर का नाम गीता देवी है जो हुसैनगंज थाने के हथौड़ा निवासी नागेंद्र प्रसाद की पत्नी थी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह महिला डॉक्टर गीता देवी अपने सहयोगी असलम के साथ बुलेट बाइक से मैरवा की तरफ किसी मरीज को देखने के लिए जा रही थी.
इसी क्रम में श्यामपुर गांव के पुल के समीप महिला डॉक्टर स्पीड ब्रेकर पर गिर गयी. गिरने के बाद महिला के सिर से खून निकलने लगा. हालत गंभीर देख सहयोगी असलम गीता देवी को सड़क पर ही छोड़कर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने महिला कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को पोस्ट सदर अस्पताल भेजा.
दरौली बाजार में सड़क दुर्घटना में एक घायल
सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के दरौली बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया शादी का बाजार करने सीवान आ रहे युवक की दरौली मोड़ के समीप ही बाइक बोलेरो की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान कृष्णपाली निवासी नीरज पटेल के रूप में हुई.