13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 43 के पार, घरों से निकलना मुश्किल

सीवान : गर्मी से लोग झुलसने लगे हैं. शनिवार को पारा 43 डिग्री पार कर गया. सुबह से ही धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आया. लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल है. तेज धूप के साथ उमस बढ़ने से लोगों परेशान […]

सीवान : गर्मी से लोग झुलसने लगे हैं. शनिवार को पारा 43 डिग्री पार कर गया. सुबह से ही धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आया. लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल है. तेज धूप के साथ उमस बढ़ने से लोगों परेशान है.
साथ ही लोग न घर में रह पा रहे हैं, न बाहर. पिछले दो दिनों से तेज धूप की वजह से सड़कें सुनसान हो रही हैं. हर दिन चढ़ते पारे के कारण गर्मी विकराल रूप धारण ले लिया है. दोपहर होते ही चारों ओर सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. गर्मी से बचने के तमाम उपायों के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. लोग गर्मी के कारण सुबह एवं शाम किसी तरह काम को निबटाना चाहते हैं.
रविवार को उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडा, आइसक्रीम, बर्फ का सेवन कर रहे हैं. इसकी डिमांड इन दिनों बढ़ती जा रही है. आज कल गांव में रंग-बिरंगे बर्फ वाले घूम कर डुगडुगी बजा कर बच्चों की भीड़ जमा कर रहे हैं.
गर्मी बढ़ने से बाजार और ग्रामीण इलाके में विभिन्न प्रकार के ठंडा जैसे बर्फ, कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी और रंग-बिरंगे बर्फ कि बिक्री बढ़ी है. दूसरी ओर चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में बच्चों को रंग-बिरंगे बर्फ के सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. मौसम गर्म और उमस भरा रहा. दिन में कभी गर्म तो कभी ठंडी हवा चलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. दिन भर गर्मी एवं उमस के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें