सीवान : दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा टोले रामचंद्रपुर निवासी एक 35 वर्षीया महिला ने दरौंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पर घर में घुस कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. साथ ही कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 612/2019 दाखिल किया है.
Advertisement
थानाध्यक्ष पर महिला ने कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप
सीवान : दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा टोले रामचंद्रपुर निवासी एक 35 वर्षीया महिला ने दरौंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पर घर में घुस कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. साथ ही कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 612/2019 दाखिल किया है. इसमें कहा […]
इसमें कहा है कि थानाध्यक्ष सहयोगी पुलिसकर्मी भगवान तिवारी, शैलेश सिंह, दिनेश शर्मा, ललन सिंह तथा पिंटू प्रसाद, प्रमोद प्रसाद के साथ बिना आवाज दिये घर में घुस गये. उसके बाद भद्दी-भद्दी गाली देते हुए पूर्व में अपने विरोधियों पर किये गये मुकदमों को वापस लेने की धमकी दी.
मुकदमा वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. पीड़ित महिला बाल बंगरा टोले रामचंद्रपुर निवासी रामनाथ प्रसाद की पत्नी शांति देवी द्वारा विरोध करने पर महिला का थानाध्यक्ष ने पहना हुआ कपड़ा फाड़ दिया. इसके बाद बाल पकड़ कर जमीन पर पटक-पटक कर पिटाई करने लगे. न्यायालय में महिला का वाद दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया है.
इस संबंध में महिला ने बताया कि घटना के पूर्व वरीय पुलिस अधिकारी तथा मंत्री को अपनी आपबीती सुनाते हुए आवेदन दिया था, जिसको लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष आक्रोशित थे. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि उक्त महिला को मैं पहचानता तक नहीं हूं. लेकिन यह जानकारी है कि उसके पट्टीदारों से विवाद व मुकदमा चल रहा है, जिसको लेकर पुलिस उसके घर पहुंची थी. उसके द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement