23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने बीइओ, प्रखंड साधनसेवी संकुल समन्वयक को किया शोकॉज

सीवान : स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षकों के सातवें वेतन के अंतर राशि के संधारण में अवैध राशि की वसूली की जांच के क्रम में सिसवन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड साधनसेवी और सरहरा के संकुल समन्वयक पर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है. बीडीओ ने अपने स्पष्टीकरण में यह कहा है कि शिक्षकों […]

सीवान : स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षकों के सातवें वेतन के अंतर राशि के संधारण में अवैध राशि की वसूली की जांच के क्रम में सिसवन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड साधनसेवी और सरहरा के संकुल समन्वयक पर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.

बीडीओ ने अपने स्पष्टीकरण में यह कहा है कि शिक्षकों के सप्तम राशि के अंतर वेतन मामले में अवैध राशि की उगाही की शिकायत की जांच करने के लिए उच्च विद्यालय चैनपुर में शब-ए-बरात के दिन जांच की. उच्च विद्यालय, चैनपुर में जाने के क्रम में चैनपुर बाजार में ही काफी शिक्षक घूमते हुए पाये गये.
जिससे बीडीओ को अवैध राशि की उगाही वाली बात में सत्यता प्रतीत हुई, क्योंकि अवकाश के समय में शिक्षक वहां मौजूद थे. जब वह विद्यालय परिसर में पहुंचे तो वहां भगदड़ की स्थिति हो गयी और वहां मौजूद शिक्षक पिछले रास्ते से भाग गये. साथ ही चैनपुर बाजार में भी शिक्षकों की उपस्थिति गायब हो गयी.
उच्च विद्यालय, चैनपुर में शिक्षक मो. शमशाद, विमलेश प्रखंड संसाधनसेवी, परमहंस मिश्र, संकुल समन्वयक, बिंदु देवी प्रभारी प्रधानाध्यापक बुनियादी विद्यालय, सरहरा मौजूद थे. बीडीओ द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि सातवें वेतन का अंतर राशि की गणना करके उस पर हस्ताक्षर एवं मुहर लगाया जा रहा है.
अवकाश के दिन यह क्रियाकलाप होने तथा यह काम प्रखंड संसाधन केंद्र या संकुल संसाधन केंद्र पर न करके उच्च विद्यालय, चैनपुर में कराये जाने को लेकर बीडीओ को ऐसा महसूस हुआ कि अवैध उगाही की सूचना को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता.
उन्होंने स्पष्टीकरण में लिखा है कि यह कार्य संकुल केंद्र या प्रखंड संसाधन केंद्र में होना चाहिए परंतु ऐसा नहीं हो रहा है यह परिस्थिति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके मनमानी एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है. बीडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधितों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है कि इस अनैतिक कार्य के लिए क्यों नहीं वरीय पदाधिकारियों को संसूचित कर दिया जाये.
इस संबंध में टीईइटी शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा हमेशा इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया जाता रहा है कि शिक्षकों के सातवां वेतन की अंतर राशि का भुगतान एवं डीएलएड परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के ग्रेड पे संधारण सहित अन्य सभी कामों में रुपये की अवैध उगाही की जाती है. इसलिए हमारे द्वारा लगातार की जा रही इस मांग को सिसवन के प्रखंड विकास पदाधिकारी जी ने अपनी जांच के क्रम में सही पाते हुए वास्तविक कार्यवाही की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें