सीवान : किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. इस बार गेहूं की कटनी युद्ध स्तर पर लगी है. मौसम का मिजाज देख किसान अपनी लागत को घर में लाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सहकारिता विभाग ने सरकार के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. फिलहाल अभी खरीदारी के लिए क्रय केंद्र चिह्नित नहीं किया गया है.
Advertisement
जिले में होगी चार हजार एमटी गेहूं की खरीदारी
सीवान : किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. इस बार गेहूं की कटनी युद्ध स्तर पर लगी है. मौसम का मिजाज देख किसान अपनी लागत को घर में लाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सहकारिता विभाग ने सरकार के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी करने का लक्ष्य निर्धारित […]
शीघ्र डीएम रंजीता के निर्देश पर क्रय केंद्र चिह्नित कर दिया जायेगा. प्रत्येक क्रय केंद्र का अलग-अलग लक्ष्य रखा गया है. जिले में चार हजार मीटरिक टन गेहूं खरीदारी करने का लक्ष्य है. हालांकि सरकार की तरफ से निर्देशित किया गया है कि वैसी पैक्स का भी क्रय केंद्र के लिए चयन किया जायेगा जिनके पास पीडीएस की दुकान नहीं है तथा उनकी छवि बेहतर है.
लोकसभा चुनाव के कारण अब तक जिले में एक भी क्रय केंद्र नहीं खुल सके हैं. अधिकारी से लेकर सरकारी कर्मी चुनाव में व्यस्त हैं. किसान अभी अपनी फसल को घर पहुंचाने में जुटा है. अगले एक सप्ताह के भीतर क्रय केंद्र काम करना शुरू कर दे तो किसानों को राहत होगी.
किसानों को 1840 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा :केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले 105 रुपये बढ़ाकर इस वर्ष किसानों से खरीदारी के लिए 1840 रुपये क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव दयानंद मिश्र ने अधिसूचना जारी की.
उन्होंने रबी विपणन मौसम 2019-20 में किसानों से गेहूं की खरीद पर निर्धारित समर्थन मूल्य का भुगतान करने को कहा है. साथ ही अभी तक आकस्मिक व्यय का निर्धारण नहीं हो सका है.
आरटीजीएस के जरिये होगा भुगतान: जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार झा ने बताया कि 14 क्रय केंद्रों को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को आरटीजीएस व पीएफएमएस के जरिये भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. किसानों के भुगतान और पूरी क्रय प्रक्रिया पर प्रशासन की नजर रहेगी, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement