27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में आये युवक को बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पानी टंकी के समीप हथियार लैस अपराधियों ने मखदूम सराय में शादी समारोह में आये एक युवक को गोली मार दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. युवक को सदर अस्पताल में रात में भी भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया. इधर घायल […]

सीवान : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पानी टंकी के समीप हथियार लैस अपराधियों ने मखदूम सराय में शादी समारोह में आये एक युवक को गोली मार दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गये.

युवक को सदर अस्पताल में रात में भी भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया. इधर घायल युवक के पिता ने दो युवकों को नामजद करते हुए साजिश के तहत गोली मारने का आरोप लगाया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी कलामुद्दीन मियां के पुत्र इरफान अपनी बहन को लेकर मखदूम सराय हजामटोली मस्जिद के समीप अपने खालू के यहां मैनुद्दीन की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने आया था.
शादी समारोह के बाद वह रात्रि में ठंडा पीने के लिए अपने मित्र के साथ स्टेशन रोड जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी. वह मूर्क्षित होकर बाइक से गिर पड़ा. साथ में मौजूद साथी सोनू ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
अभी घायल का इलाज चल ही रहा था कि घायल को छोड़ सोनू फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रिस्तेदार व परिजन अस्पताल में उमड़ पड़े. घायल को गोली पेट में लगी थी जिसे देख उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी कांतेश मिश्र ने सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लिया.
घायल के घर पर पसरा हुआ सन्नाटा
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली बाजार स्थित मो. कलामुद्दीन के घर सन्नाटा पसरा हुआ है. विदित हो कि रविवार की रात में सीवान शहर में मो. कलामुद्दीन के पुत्र इरफान अली के पेट में गोली लग गयी थी.
डॉक्टरों ने घायल इरफान अली को पटना रेफर कर दिया था. जहां घायल का इलाज चल रहा है. घायल इरफान के पिता मो. कलामुद्दीन, मां सोबरा खातून सहित अन्य परिजन पटना गये हैं. इरफान अली पांच बहनों व चार भाइयों में सबसे छोटा है.
वह सीवान शहर में अपने रिश्तेदार घर होने वाली शादी के मौके पर हो रहे महलूद में शामिल होने गया था. तभी यह घटना घटित हो गयी. परिवार के सभी मेल मेंबर घर से बाहर हैं. जबकि बहनें अपने कमरों में निढाल पड़ी हैं. पड़ोसियों का कहना है कि इरफान खतरे से बाहर है. बहरहाल, गोली लगने की घटना के बाद घर पर सन्नाटा है.
असमंजस में पुलिस, तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म : इरफान पर हुएजानलेवा हमला मामले की पुलिस जांच कर रही है. परिजनों ने ठंडा लाने के दरम्यान अपराधियों द्वारा गोली मारने की बात कही गयी है.
वहीं चर्चा है कि जहां डीजे बज रहा था वहां पर उसे गोली लगी है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के साथ-साथ अपने स्तर से भी इस घटना के खुलासे में जुटी हुई है. पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें