21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा खत्म होते ही कट जायेगी बिजली , राजस्व में चोरी पर भी लगेगी रोक

सीवान : बिजली चोरी रोकने व राजस्व बढ़ाने के लिए नाॅर्थ बिहार पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया है. इस दिशा में विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. प्रीपेड मीटर लगने से जहां ऊर्जा की चोरी पर अंकुश लगेगा. वहीं विभाग प्रत्येक माह होने वाले लाखों रुपये […]

सीवान : बिजली चोरी रोकने व राजस्व बढ़ाने के लिए नाॅर्थ बिहार पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया है. इस दिशा में विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. प्रीपेड मीटर लगने से जहां ऊर्जा की चोरी पर अंकुश लगेगा.

वहीं विभाग प्रत्येक माह होने वाले लाखों रुपये के नुकसान से बच जायेगा. विभाग की बातों पर गौर करें, तो जुलाई से अगस्त तक सरकारी दफ्तरों सहित स्कूलों में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह बिजली मीटर को रिचार्ज करना होगा. प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगने से कई फायदे होंगे. उपभोवक्ताओं को बिजली बिल भेजने की परेशानी से निजात मिलेगा. इससे जहां बकायेदारों की संख्या कम होगी, वहीं नुकसान भी कम होगा.
ऑनलाइन होगा रिचार्ज:अपनी खपत के अनुसार उपभोक्ता नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज मोबाइल एप से करेंगे. प्रीपेड मीटर रिचार्ज सुविधा होगी.
कंपनी की साइट पर जाकर उपभोक्ता कंपनी का पेज खोलेंगे. पेज खोलने पर प्रीपेड ऑनलाइन रिचार्ज क्लिक करना होगा. उसके बाद उपभोक्ता संख्या डाल कर रिचार्ज अपनी जरूरत के अनुसार करेंगे.
क्या है प्रीपेड मीटर :विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रीपेड मीटर में मोबाइल की तरह ही उपभोक्ता अपने बिजली का रिचार्ज करायेंगे. उपभोक्ता जितनी राशि का रिचार्ज करेगा, उतने ही दिन बिजली जलेगी. जैसे ही राशि खत्म होगी, पावर अपने आप बंद हो जायेगा.
192 मीटर रीडर हैं जिले में :प्रीपेड मीटर लग जाने से सैकड़ों मीटर रीडर को काम से सहूलियत मिल जायेगी. जानकारी के अनुसार वर्तमान में करीब 192 मीटर रीडर जिले में काम कर रहे हैं, जिन्हें प्रीपेड मीटर लग जाने के बाद मीटर रीडिंग कार्य से सहूलियत मिल जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. चुनाव को देखते हुए अभी कार्य को रोका गया है. जुलाई से अगस्त में प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो जायेगा. प्रीपेड मीटर लग जाने से विभाग को काफी सहूलियत होगी. गलत बिलिंग की शिकायत से उपभोक्ता बच सकेंगे.
वीर छत्रसाल, रेवेन्यू ऑफिसर, बिजली विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें