17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की ठोकर से पलटी बोलेरो, एक की मौत

सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोईरीटोला गांव के समीप सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह बस की ठोकर से बोलेरो सड़क किनारे पोल तोड़ते हुए खाई में पलट गयी. बोलेरो के पलटने से जीबी नगर थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव निवासी स्व छठू मिश्र के 60 वर्षीय पुत्र परशुराम मिश्र की […]

सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोईरीटोला गांव के समीप सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह बस की ठोकर से बोलेरो सड़क किनारे पोल तोड़ते हुए खाई में पलट गयी. बोलेरो के पलटने से जीबी नगर थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव निवासी स्व छठू मिश्र के 60 वर्षीय पुत्र परशुराम मिश्र की मौत हो गयी.

साथ ही इसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार जीबी नगर थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव निवासी अखिलेश मिश्र के छह माह के पुत्र आयुष की तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए बोलेरो से सीवान आ रहे थे.
अभी वह सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर बड़कागांव के समीप पहुंचे ही थे कि तरवारा की तरफ से आ रही बस ने बोलेरो में जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद बोलेरो सड़क के किनारे मौजूद विद्युत पोल को तोड़ते हुए खाई में जा पलटी. इस घटना में बोलेरो पर सवार परशुराम मिश्र की मौत हो गयी.
वहीं विजेंद्र मिश्र की पत्नी मुन्नी देवी, अखिलेश मिश्र की पत्नी नेहा देवी, चालक राधव सिंह का पुत्र विनोद कुमार सिंह, विनोद सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार घायल हो गये. यह देख गेहूं की कटनी में जुटे किसान व मजदूर घटनास्थल की दौड़ पड़े. इसके बाद घायलों को बोलेरो निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
ग्रामीण यही चर्चा करते हुए मिले के संयोग था कि समीप से ही गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार के विद्युत पोल से बोलेरो नहीं टकरायी. अगर टकरायी होती तो शायद भयावह घटना घटती. विद्युत पोल टूटने से गांव की आपूर्ति ठप हो गयी, जिसे ले ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. इधर थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने सदर अस्पताल में पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों सौंप दिया.
बसकर्मी को भीड़ का करना पड़ा सामना
बस की ठोकर से दुर्घटनाग्रस्त हुए बोलेरो की घटना के बाद बस कर्मी को भीड़ का सामना करना पड़ा. लोगों ने बस के एक कर्मी को पकड़कर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जैसे ही लोगों ने कर्मी को मारने लगे कि पुलिस उसे अपने हिरासत में लेकर सुरक्षित नगर थाना लेकर चली गयी.
इसके बाद घटना के संबंध में पूछताछ की गयी. इधर पुलिस ने घटना को लेकर परिजनों से आवेदन भी लिया है. इसके बाद आगे मामला दर्ज कर जांच में जुटेगी. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी भी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल में पहुंच गये. थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दो घंटे के बाद पहुंची थी सराय ओपी की पुलिस
सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़कागांव में हुई बोलेरो दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. थाने से नजदीक के गांव में हुई दुर्घटना के बाद थानाध्यक्ष कुमार वैभव को जानकारी नहीं थी.
जब उन्हें घटना की सूचना मीडियाकर्मियों के द्वारा दी गयी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई घटना नहीं है लेकिन बार-बार मीडियाकर्मियों घटना की जानकारी दी जा रही थी. घटना के एक घंटे के बाद एक चौकीदार पहले घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली. इसके बाद फिर एक घंटे के बाद खुद थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे. उसके पहले नगर थाने से एसआइ अशोक कुमार द्विवेदी सदर अस्पताल पहुंच गये थे.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बोलेरो पलटने से परशुराम मिश्र की हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सदर अस्पताल में चारों तरफ चीख- पुकार मच गयी. घटना में घायल नेहा देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
इधर सदर अस्पताल में परिजनों के पहुंचने के बाद इलाज के लिए आये छोटा बच्चा आयुष को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां उसके बाद इलाज शुरू हो सका. इधर मृतक की पत्नी शैल देवी, बेटी पूनम, मिथिलेश मिश्र, शैलेश मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर रिश्तेदार भी पहुंच गये.
जाको राखे साइयां मार सके न कोय :जाको राखे साइयां मार सके न कोई. यह कहावत मंगलवार को घटी सड़क दुर्घटना में सटीक बैठती है. बोलेरो व बस की भिड़ंत में एक व्यक्ति मौत हो गयी. इस दौरान बोलेरो में सवार लगभग छह माह का एक बच्चा बाल-बाल बच गया. बोलेरो में चालक व बच्चा सहित आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. जिसमें बच्चा आयुष को खरोच तक नहीं आयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा के सीट के नीचे चले जाने के कारण वह बाल-बाल बच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें