9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को पट्टीदारों ने बिजली के खंभे में बांधकर पीटा

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में सोमवार की रात में करीब दो बजे ग्रामीणों द्वारा एक विधवा महिला को बिजली के खंभे में बांध कर मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है. आक्रोशित भीड़ ने महिला का बाल भी काट दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले महिला को ग्रामीणों […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में सोमवार की रात में करीब दो बजे ग्रामीणों द्वारा एक विधवा महिला को बिजली के खंभे में बांध कर मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है. आक्रोशित भीड़ ने महिला का बाल भी काट दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले महिला को ग्रामीणों के चंगुल छुड़ाया व पीड़ित महिला को थाने लेकर आयी.

साथ ही, पुलिस इस घटना में संलिप्त एक महिला सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.विदित हो कि थाना क्षेत्र के माधोपुर के स्व लालबहादुर महतो की पत्नी लालमुनी देवी (40 वर्ष) को सोमवार की देर रात को पड़ोस के एक युवक को बंधक बनाकर रखने के आरोप में न केवल उसके घर में घुसकर उसे पीटते हुए घर से बाहर निकाला, बल्कि बिजली के खंभे में बांधकर उसकी पिटाई की व बाल काट दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक मनन चौहान का पुत्र राजकिशोर कुमार (18) कई दिनों से लापता था. राजकिशोर के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि लालमुनी देवी ही बंधक बनाकर अपने घर में रखी थी. परिजनों का यह भी आरोप है कि राजकिशोर कमाने के लिए जहां भी जाता था, वह उसके पास पहुंच जाती थी. इधर पीड़िता ने बताया कि उसपर तेजाब डालने व हसुआ गरम कर दागने का प्रयास किया गया.
साथ ही पीड़िता ने युवक से प्यार होने से की बात स्वीकार करते हुए कहा कि राजकिशोर ही उसे बुला लेता था. ग्रामीणों की माने तो तीन-चार सालों से दोनों के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था, जो दो साल पहले उजागर हुआ था. इस मामले में कई बार पंचायती भी हो चुकी है. इतना ही नहीं, इसके पूर्व भी महिला के साथ मारपीट हो चुकी है. कोर्ट के आदेश पर दर्ज मामले में पुलिस सुपरविजन कर रही है.
इधर पीड़िता ने बताया कि माधोपुर के नकुल चौहान, पप्पू चौहान, सूरज चौहान, डब्ल्यू चौहान, दतू चौहान, छठिया देवी, रिंकी, पिंकी आदि ने उसे बिजली के खंभे में बांधकर मारा-पीटा व बाल काट दिया. इधर पुलिस मनन चौहान के पुत्र राजकिशोर को भी हिरासत में ले लिया है व पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें