सीवान : जिले में 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जोर-शोर से चल रहा है. प्रशिक्षण देने के क्रम में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट, सीवान में मंगलवार को भी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
चुनावी कर्तव्यों से अवगत हुए सेक्टर पदाधिकारी
सीवान : जिले में 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जोर-शोर से चल रहा है. प्रशिक्षण देने के क्रम में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट, सीवान में मंगलवार को भी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया. मास्टर […]
सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया. मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र प्रसाद ने प्रशिक्षण में यह बताया कि सेक्टर पदाधिकारियों के जिम्मे कितने मतदान केंद्र होंगे, कितना पुलिस बल होगा, कितनी संख्या में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट दिया जायेगा.
विभिन्न प्रकार की समस्याएं जो मतदान के पूर्व एवं मतदान के दौरान आ सकती हैं, उनका निराकरण कैसे करें. यह भी बताया कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में भी काम करेंगे और मतदान के सात दिनों पूर्व से वे जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में भी नामित हो जायेंगे.
उन्हें विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी की भी शक्ति दी जायेगी. मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने रिटर्निंग ऑफिसर को प्रपत्र 1, 2 एवं 3 में वांछित सूचना सेक्टर पदाधिकारी उपलब्ध करायेंगे और मतदान के दिन विभिन्न सूचनाओं का संग्रहण करते हुए इस बात पर भी विशेष ध्यान देंगे कि किसी भी मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या वीवीपैट इत्यादि में कोई खराबी न हो और अगर खराबी है तो उपलब्ध करायी गयी अतिरिक्त मशीन से रिप्लेस कर देंगे. सभी पदाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट का कनेक्शन कैसे करें इसकी बारीकी से जानकारी दी गयी.
मंगलवार को गुठनी, दरौली, आंदर, हुसैनगंज, हसनपुरा, रघुनाथपुर और सिसवन के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र मिश्रा और शिलाजीत सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण देनेवालों में मास्टर ट्रेनर कुणाल सिंह, सोमेश्वर, सुभाष सिंह, निशिकांत सिंह, नवीन कुमार राय, राजीव कुमार, ओम प्रकाश पांडेय, सुधीर कुमार शर्मा, राजकपूर टीपू, ललन यादव, नंदा गिरि, राजेश दुबे और अजय प्रकाश मौजूद रहे. विश्व मोहन कुमार सिंह ने केंद्र पर विधि व्यवस्था कायम रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement