21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसवां कला में डकैती की घटना के बाद परिजनों में दहशत

हसनपुर/सीवान : एमएच नगर थाने के सिसवां कला निवासी गृहस्वामी विश्वकर्मा साह के घर हुई डकैती की घटना के पश्चात समूचा परिवर डरा व सहमा हुआ है. वहीं घंटों बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने से पीड़ित परिवार में नाराजगी व्याप्त है. घटना के वक्त घर में बच्चों सहित आठ लोग सो रहे थे. सबसे […]

हसनपुर/सीवान : एमएच नगर थाने के सिसवां कला निवासी गृहस्वामी विश्वकर्मा साह के घर हुई डकैती की घटना के पश्चात समूचा परिवर डरा व सहमा हुआ है. वहीं घंटों बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने से पीड़ित परिवार में नाराजगी व्याप्त है. घटना के वक्त घर में बच्चों सहित आठ लोग सो रहे थे. सबसे पहले डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी सुनैना देवी व पुत्र अरुण कुमार को बंधक बनाया. उसके बाद रागिनी देवी अपने तीन पुत्री व एक पुत्र के साथ सो रही थी.

उसका पति ब्रजेश साह विदेश में रहते हैं. रागिनी देवी के एक साल के मासूम को कब्जे में लेकर जान मारने की धमकी देकर लूटपाट की. उसके बाद गृहस्वामी की 20 वर्षीय पुत्री प्रियंका को भी बंधक बनाये. इस बीच रागिनी देवी व उसकी 10 वर्षीय
बेटी सपना को रॉड से मारकर घायल कर दिया. उसके बाद तीनों कमरों में बारी-बारी लूटपाट की. इसके बाद आसानी से घर से दक्षिण की ओर भाग निकले.
एक माह के अंदर दो डकैती की घटना से लोगों में दहशत
एमएच नगर थाना क्षेत्र में डकैतों का सेफजोन बन गया है. एक माह में लगातार दो डकैती की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि एक माह पूर्व हसनपुरा निवासी खाद व्यवसायी रघुवर सिंह के घर में डकैतों ने परिजनों को बंधक बनाकर दो लाख नकद समेत 10 लाख के आभूषण व दो बेल्ट राइफल की गोली लूट ली थी.
इसमें पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फिर बीती रात्रि डकैतों ने फिर उसी तर्ज पर सिसवां कला निवासी विश्वकर्मा साह के घर पर धावा बोलकर डकैतों ने 30 हजार नकद समेत डेढ़ लाख के गहने लूट कर अासानी से भाग निकले.
दिसंबर से अब तक दर्जन भर घरों में गृहस्वामी को बंधक बना लूट चुके हैं डकैत
सिसवन : प्रशासन की निष्क्रियता से प्रशासन पर ही आम जनता की उंगली उठने लगी है. थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती कांड जैसे संगीन अपराध से लोग दहशत में जीने पर विवश हैं. बता दें कि दिसंबर माह से अब तक दर्जनों घरों को बंधक बना कर भीषण डकैती कांड जैसे घटना को अब तक अंजाम दे चुके हैं.
एक दिसंबर हथियार के बल पर एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर भरवलिया गांव स्थित मुख्य नहर पर करीब हजारों रुपया प्रमोद यादव से लूट लिया गया था. दो दिसंबर अधिवक्ता प्रदीप तिवारी घुरघाट को पूरे परिजनों के साथ बंधक बनाकर करीब लाखों रुपये के जेवरात सहित नकद रुपया लूट लिया गया था.
पांच दिसंबर हथियार के बल पर पूरे परिजनों को बंधक बनाकर मोरवन गांव निवासी कमलेश उपाध्याय के घर डकैती कांड अंजाम दिया गया था, जिसमें कपड़े गहने और लाखों के जेवरात लूट लिये गये थे. मामले में एसपी के स्वयं पहल पर डकैती कांड में संलिप्त एक डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 12 दिसंबर चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत मधवापुर में 45 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति धर्मेंद्र साह के घर और दुकान से लूट ली गयी थी.
तीन जनवरी हथियार के बल पर बंधक बनाकर महादेव यादव के घर से भैंस की चोरी की गयी थी. नौ फरवरी महानगर में दो घरों को बंधक बनाकर करीब लाखों के जेवरात व कपड़े व नकद रुपया श्याम बिहारी राम व महेंद्र नाथ भारती के घर से लूट लिया गया था. आठ मार्च हथियार के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर करीब लाखों रुपये की संपत्ति के रूप में सात भैंसों को विजय यादव के घर से चोरी कर ली गयी थी.
इसमें दो भैंस चोरों को सिसवन के पुलिस ने बलिया जिले से गिरफ्तार करने में सफल हुई थी. सात अप्रैल को अपराधियों ने पड़री गांव के समीप नहर पर दो युवकों को मारपीट कर उनकी बाइक लूट ली थी. बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से जनता के बीच दहशत व्याप्त है. हालांकि दो घटना में पुलिस की सफलता मिली है. जबकि आधा दर्जन से ऊपर मामले में पुलिस अब तक उद्भेदन करने में असफल है.
हाफ पैंट व टी-शर्ट पहना था डकैतों ने
सिसवां कला निवासी विश्वकर्मा साह के घर हुई डकैती मामले में सभी डकैत हाफ पैंट व टी शर्ट पहने थे. वह भोजपुरी भाषा का ही प्रयोग कर रहे हैं. घटना के दौरान वह एक-दूसरे से भोजपुरी में बात कर रहे थे. इससे साफ प्रतीत होता है कि डकैत स्थानीय ही थे. वे जिस भाषा में बात कर रहे थे और जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया. उससे यही प्रतीत हो रहा है कि डकैत विश्वकर्मा साह के हर गतिविधि को जानते थे. यूं कहा जाये तो रेकी के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें