सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शाॅर्ट टर्मिनेशन/ शाॅर्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया है. 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 10 एवं 24 अप्रैल, 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 11 […]
सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शाॅर्ट टर्मिनेशन/ शाॅर्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया है.
15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 10 एवं 24 अप्रैल, 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 11 एवं 25 अप्रैल, 55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल, 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 06, 17 एवं 21अप्रैल को बलिया स्टेशन पर शाॅर्ट टर्मिनेट होगी. 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 06 एवं 21 अप्रैल को बलिया से ओरिजिनेट होगी.
55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 11 अप्रैल को बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 55014 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 11 एवं 25 अप्रैल को बलिया से ओरिजिनेट होगी. 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 16 अप्रैल को औंड़िहार जं पर शाॅर्ट टर्मिनेट होगी.
55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 16 अप्रैल को औंड़िहार जं से ओरिजिनेट होगी. 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 16 अप्रैल को औंड़िहार जं पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 16 अप्रैल को औंड़िहार जं से ओरिजिनेट होगी. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 16 अप्रैल को औंड़िहार जं पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 55136 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 16 अप्रैल को औंड़िहार जं से ओरिजिनेट होगी.
55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को मऊ पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 55123 भटनी-वाराणसी सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को मऊ से ओरिजिनेट होगी. 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को भटनी से ओरिजिनेट होगी. सीतामढ़ी से 16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार- वाराणसी- इलाहाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- जौनपुर- इलाहाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 एवं 22 अप्रैल को चलनेवाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद- जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
गोरखपुर से 28 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी. अमृतसर से 27 एवं 28 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
कटिहार से 27 अप्रैल को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान- देवरिया- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलायी जायेगी. सीतामढ़ी से 28 अप्रैल को चलनेवाली 14005 सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा- भटनी- औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा- बलिया- फेफना- मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.