जीरादेई : थाना क्षेत्र के मुइयां गांव से पुलिस ने ठगी के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित बाल्मीकि सोनी है जो अपने परिजनों के साथ मिलकर दुकान चलता था. तीनों ने मिलकर आस-पास के गांवों के कई लोगों से लगन में सोने के आभूषण खरीदने के नाम पर पैसा लिये थे, और सोना बिक जाने पर वापस लौटाने का वादा किये थे.
Advertisement
व्यवसाय के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
जीरादेई : थाना क्षेत्र के मुइयां गांव से पुलिस ने ठगी के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित बाल्मीकि सोनी है जो अपने परिजनों के साथ मिलकर दुकान चलता था. तीनों ने मिलकर आस-पास के गांवों के कई लोगों से लगन में सोने के आभूषण खरीदने के नाम पर पैसा लिये थे, […]
जब सोना बिक गया तो लोगो ने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो धीरज सोनी और उसका भाई अपने दादा के कहने पर अपना अपना बैंक का चेक जिनसे पैसा लिया था उनको दिया, लेकिन जब सभी लोग पैसा लेने बैंक में चेक जमा किये तो वहां बैंक द्वारा बताया गया कि धीरज और सूरज के खाते में पैसा नहीं है. जब लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे तो सारी बात बतायी तब बाल्मीकि सोनी ने कहा कि मेरा नाती सोना खरीदने दिल्ली गया है.
उसके आ जाने पर मैं सबका पैसा दे दूंगा. सभी लोग बात मानकर अपने अपने घर चले गये, लेकिन बाल्मीकि सोनी, लोगों का पैसा लूटने के नीयत से रातों रात फरार हो गया. लोग सुबह उसके दरवाजे पर जब लोग पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लटका था. जिनको वे लोग चेक दिए थे वे लोग चेक लेकर कानून के शरण में गये. ग्राम मुंइया के अभय सिंह ग्राम ककरघट्टी के मनोज मांझी, अकोल्ही के अंगद प्रसाद, चांदपाली के धनु यादव सभी थाना जीरादेई जिला सीवान के निवासी है.
उक्त लोगों ने उनलोगों पर समाज के साथ धोखाधड़ी का केस सीवान न्यायलय में किया था. अदालत के आदेशानुसार पुलिस बाल्मीकि सोनी को गिरफ्तार कर लिया. सूरज सोनी और धीरज सोनी अभी भी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement