सीवान : जीरादेई प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी के पति त्रिभुवन तिवारी को रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे मुलाकात करने आए अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल त्रिभुवन तिवारी को लोगों ने उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि बंधु छापर निवासी मुक्तिनाथ तिवारी के पुत्र त्रिभुवन तिवारी घर में सोए थे. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने फोन करके मुलाकात करने की बात कही. परिजनों ने बताया कि वह मोबाइल से बात करते हुए अपने मकान से जब बाहर निकले तो बाइक से आए दो अपराधियों में से एक अपराधी ने उन्हें नजदीक आकर गोली मार दी.
गोली मारने के बाद दोनों अपराधी भागने में सफल हुए. जब सदर अस्पताल में उपचार के लिए उन्हें ले जाया गया तो कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजन के शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर विनय कुमार सिंह के यहां दिखाने के लिए ले गये. लेकिन उन्होंने भी देखने के बाद त्रिभुवन तिवारी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते हैं एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. एएसपी ने बताया की घटना आज रविवार की सुबह की है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. परिजनों का बयान नहीं होने के कारण घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है.

