सीवान : बहुचर्चित मोहम्मद यूसुफ हत्याकांड का आरोपित स्टार मियां को गुरुवार को नगर थाने की पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कर सीवान पहुंची. उसने सीवान पहुंचने के बाद सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया. बताया जाता है कि शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस कोर्ट में पेश करेंगी.
Advertisement
यूसुफ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपित स्टार मियां पहुंचा सीवान
सीवान : बहुचर्चित मोहम्मद यूसुफ हत्याकांड का आरोपित स्टार मियां को गुरुवार को नगर थाने की पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कर सीवान पहुंची. उसने सीवान पहुंचने के बाद सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया. बताया जाता है कि शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस कोर्ट में पेश करेंगी. […]
नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में बीते एक फरवरी के देर रात अपराधियों ने राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के करीबी व प्रतापपुर निवासी शेख हजीमुल्लाह के पुत्र मो युसूफ की हत्या दखिन टोले में गोली मारकर कर दी गयी थी. परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसके पूर्व नगर पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत होने के साथ ही गिरफ्तारी वारंट भी प्राप्त कर लिया था तथा कुर्की के लिए आवश्यक कार्रवाई भी आरंभ कर दी थी. इसके बाद मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी, मकबूल उर्फ बिल्ला तथा मोहम्मद इस्माइल, रौनक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. हत्या के बाद से ही क्यूम उर्फ स्टार मियां भूमिगत हो गया था.
पुलिस स्टार मियां के गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन हाथ नहीं जग रहा था. इसके बाद स्टार की दिल्ली में रहने की सूचना पर सीवान पुलिस दिल्ली छापेमारी करने पहुंची थी. जहां दिल्ली पुलिस के सहयोग सीवान पुलिस ने क्यूम उर्फ स्टार मियां को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement