रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)/सीवान : सीतामढ़ी से एनडीए के जदयू प्रत्याशी डॉ वरुण कुमार व सीवान से जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सीतामढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, सीओ सह आचार संहिता प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 24 मार्च को जदयू प्रत्याशी डॉ वरुण कुमार सिंह की ओर से रैली जुलूस निकालने की अनुमति ली गयी थी. काफिले में काफी संख्या में लोग व वाहन शामिल थे.
वहीं, सीवान प्रतिनिधि के अनुसार, शहर में बिना आदेश के सैकड़ों समर्थक के साथ सीवान में पहुंच कर शौर्य प्रदर्शन करने के मामले में दरौंदा विधायक सह एनडीए से सीवान लोकसभा प्रत्याशी कविता सिंह पर सदर सीओ सह मजिस्ट्रेट श्यामा कांत प्रसाद ने नगर थाना में आचार संहिता मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.