18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो व ट्रेलर की टक्कर में दो युवकों की गयी जान

बड़हरिया/गुठनी : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर तीन भीड़िया के समीप सोमवार की रात में स्कॉर्पियो व ट्रेलर की सीधी टक्कर में स्कॉर्पियो सवार व चालक दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो वाहनों की सीधी टक्कर में जहां स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये, वहीं ट्रेलर सड़क किनारे उलट गया. ट्रेलर […]

बड़हरिया/गुठनी : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर तीन भीड़िया के समीप सोमवार की रात में स्कॉर्पियो व ट्रेलर की सीधी टक्कर में स्कॉर्पियो सवार व चालक दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो वाहनों की सीधी टक्कर में जहां स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये, वहीं ट्रेलर सड़क किनारे उलट गया.

ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी भाग गया. जानकारी के अनुसार गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री गांव के बमबहादुर सिंह के पुत्र हरेंद्र पांडेय (40) व उनके सहयोगी व पड़री गांव के रामचित साह के पुत्र जितेंद्र कुमार साह (35) स्कॉर्पियो से सीवान जा रहे थे.
तभी सीवान की ओर से आ रहे ट्रेलर से उनकी सीधी टक्कर हो गयी व घटनास्थल पर ही हरेंद्र पांडेय व जितेंद्र साह की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर-29 पीए-4246 है. यह स्कॉर्पियो हरेंद्र पांडेय ने हाल ही में खरीदी थी.
टक्कर इतनी तेज हुई कि आवाज सुनकर तीन भीड़िया व कुड़वा के ढेर सारे ग्रामीण एकत्रित हो गये. थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला. ग्रामीणों की माने तो दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी. वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
इधर मृतक हरेंद्र पांडेय के बड़े भाई उपेंद्र पांडेय ने थाना में कांड संख्या-89/19 के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि जल्द गाड़ी चालक की पहचान कर ली जायेगी. मृतक हरेंद्र पांडेय के बड़े भाई उपेंद्र पांडेय ने प्राथमिकी में कहा है कि मेरा भाई पटना गया था.
पटना से गुठनी लौटते समय बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग से आ रहा था, तभी ट्रेलर ने टक्कर मार दी. दोनों युवक एक साथ ही काम करते थे. वें युवकों को नौकरी के लिए विदेश भेजते थे. हरेंद्र पांडे ने गांव के थोड़े ही पर यूपी के रामपुर बुजुर्ग बाजार में जागृति ट्रेडिंग के नाम से विदेश भेजने व प्रशिक्षण देने का कार्यालय खोल रखा था. जितेंद्र उनके साथ एजेंट का काम कर उनका सहयोग करता था. इसी दोनों के परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गयी.
एक ही पिकअप से निकली दोनों की शवयात्रा
दुर्घटना के शिकार पड़री गांव निवासी बमबहादुर पांडे के पुत्र हरेंद्र पांडे (40) बेरोजगार युवकों को नौकरी के लिए विदेश भेजने का काम करता था. उसी गांव के रामचित साह का पुत्र जितेंद्र साह (35)हरेंद्र के साथ रहकर एजेंट के जैसे कार्य करता था. दोनों के घर के बीच मात्र 10 घर की दूरी है.
दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद जब पड़री पहुंचा और दोनों के दरवाजे पर रखा गया. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. हरेंद्र की मां चंपा कुंवर तथा पत्नी संगीता देवी के चीत्कार ने तो मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया था. ठीक वही स्थिति जितेंद्र की मां रामदेई देवी तथा पत्नी द्रौपदी देवी की थी.
पड़री गांव से जब एक साथ दो शव यात्रा निकली तो सभी ग्रामीण की आंखें नम हो गयी. शवयात्रा पड़री गांव से एक ही पिकअप वाहन से दरौली स्थित सरयू तट के लिये निकला. इस घटना ने सबको आहत किया है दोनों युवक काफी मिलनसार और गांव के विकासशील युवकों में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें