गुठनी : बड़हरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर तीनभेड़िया गांव के समीप हुए सड़क हादसा में गुठनी के पड़री गांव के दो युवकों की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. सोमवार की देर रात्रि हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली त्यों ही पड़री गांव में कोहराम मच गया.
Advertisement
एक साथ उठीं दो युवकों की अर्थियां, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम
गुठनी : बड़हरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर तीनभेड़िया गांव के समीप हुए सड़क हादसा में गुठनी के पड़री गांव के दो युवकों की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. सोमवार की देर रात्रि हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली त्यों ही […]
देखते ही देखते पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव में बस मृतक के परिजनों के घर से उठ रही रोने की चीत्कार सुनायी दे रही है. मंगलवार की अहले सुबह गांव में दोनों शव पहुंचते ही कोहराम मच गया और अगल-बगल गांव के लोग भी पहुंच गये.
सरयू तट पर जितेंद्र के इकलौते पुत्र आदित्य तो हरेंद्र का बड़ा बेटे अभिषेक ने दी मुखाग्नि : सड़क दुर्घटना में गुठनी के पड़री गांव के दो युवकों का अंतिम संस्कार दरौली के पवित्र सरयू तट पर मंगलवार सुबह एक साथ किया गया. सरयू तट पर जितेंद्र साह की चिता को इकलौता पुत्र पांच वर्षीय आदित्य ने दिया तो हरेंद्र पांडे को बड़ा बेटा 12 वर्षीय अभिषेक ने दिया.
मासूम बच्चों द्वारा पिता को मुखाग्नि देते समय मौजूद सभी लोग की आंखें नम हो गयी. मृतक हरेंद्र पांडे अपने सात भाइयों में दूसरे स्थान पर था. वहीं जितेंद्र अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. दोनों ही युवक अपने-अपने घर के कमाऊ सदस्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement