सीवान : सोमवार की रात हुई बेमौसम आंधी व बरसात होने से किसान काफी परेशानी दिखे. वहीं इस बारिश से गेहूं के सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि रात एकाएक तेज आंधी और बूंदाबांदी से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं है.
Advertisement
बेमौसम बरसात से किसान परेशान, गेहूं को ज्यादा क्षति
सीवान : सोमवार की रात हुई बेमौसम आंधी व बरसात होने से किसान काफी परेशानी दिखे. वहीं इस बारिश से गेहूं के सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि रात एकाएक तेज आंधी और बूंदाबांदी से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं है. परंतु खेतों में लगे गेहूं की फसले कई स्थानों पर गिर गयी. कृषि […]
परंतु खेतों में लगे गेहूं की फसले कई स्थानों पर गिर गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरके मंडल ने बताया कि जहां बारिश अधिक हुई है और तेज हवा के कारण गेहूं की फसल गिर गयी है, वहां ज्यादा नुकसान होगा.
आम एवं लीची के पौधे भी इस तरह के मौसम से प्रभावित होंगे. तेज हवा से मंजर झरने का डर बना रहता है. अरहर एवं सब्जी की फसल को लाभ पहुंचा है. मक्का को भी लाभ मिला है. किसानों के खेत अगर खाली है तो वे उसमें मूंग एवं ढैचा की फसल लगा सकते हैं.
हाइ अलर्ट पर रहा सदर अस्पताल : आंधी-पानी की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी समेत सभी सीएचसी, पीएचसी, रेफरल और अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया. सीएस ने बताया कि एंबुलेंस समेत अन्य इलाज की समुचित व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.
आंधी पानी आये तो ये बरते सावधानी : मोबाइल उपयोग करने से बचे, नंगे पैर फर्श या जमीन पर खड़े न रहें, आंधी आते ही घर में रखे टीवी, रेडियो, कंप्यूटर सहित सभी का मॉडम और विद्युत प्लग निकाल दें, विद्युत सप्लाइ को बंद कर दे, बादल गरजे तो घर के अंदर रहें.
तेज हवा में निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार
गोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के लद्दी गांव में मंगलवार की अहले सुबह तेज हवा के साथ शुरू हुए हल्की बारिश से एक निर्माणाधीन मकान का दीवार गिर गया. इससे एक युवती घायल हो गयी.
घायल युवती का इलाज स्थानीय अस्पताल में ग्रामीणों के द्वारा कराया गया. घायल की पहचान मंटू साह के घर की नेहा कुमारी बतायी जा रही है. अपने घर के आंगन में किसी काम को लेकर चापाकल के पास गयी थी. उसी दौरान दीवार गिरने से घायल हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement