सीवान : महादेवा थाने के बिंदुसार गांव में गुरुवार को सुबह दस बजे विधि व्यवस्था में पेट्रोलिंग पर निकले एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के वाहन पर डीजे बजाने से मना करने पर शरारती लोगों ने जमकर पथराव किया.
पथराव में क्यूक रिस्पांस टीम के तीन जवान जख्मी हो गये. घायल जवानों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बचाव में पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठी बरसाये. साथ ही दो-तीन हवाई फायरिंग भी किया. पुलिस ने डीजे को जप्त कर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर एसएसबी के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एएसपी पेट्रोलिंग पर निकले थे. जब बिंदुसार गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा की काफी संख्या में लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं. मना करने पर एक लड़का एएसपी से उलझ गया.
लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया.एएसपी का दल जैसे ही आगे बढ़ा कुछ शरारती लोगों ने पीछे से हमला बोल दिया. एएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि तीन जवानों को मामूली चोट आयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि उन्होंने हवाई फायरिंग किये जाने से साफ इंकार कर दिया.