31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत, गांव में कोहराम

सीवान : सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित माहपुर के समीप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो किशोर ट्रक की चपेट में आ गये. इस घटना में बाइक पर सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस की मानें तो दोनों किशोर हबीबनगर को जा रहे थे, जबकि ट्रक सीवान […]

सीवान : सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित माहपुर के समीप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो किशोर ट्रक की चपेट में आ गये. इस घटना में बाइक पर सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस की मानें तो दोनों किशोर हबीबनगर को जा रहे थे, जबकि ट्रक सीवान की तरफ की तरफ जा रहा था. इधर घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
दोनों मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी वकील रावत के पुत्र बिजेंद्र कुमार (16) तथा दूसरा योगेंद्र रावत के पुत्र गौरी रावत (17) बताये जाते हैं. पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी वकील रावत के पुत्र बिजेंद्र कुमार अपने चाचा योगेंद्र रावत के पुत्र गौरी रावत के साथ सोमवार बाइक से सवार होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर के लिए निकले. बिजेंद्र के बड़े भाई चंदन रावत की ससुराल हबीबनगर में है.
बिजेंद्र भाई चंदन के इलाज के लिए पैसा लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित माहपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. इस घटना में ट्रक का पहिया उनके शरीर से होकर गुजर गया.
इस घटना में दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की. इसके बाद उनके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. इधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
भाई की ससुराल जा रहे थे पैसा लाने
सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित माहपुर के समीप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी वकील रावत का पुत्र बिजेंद्र कुमार व योगेंद्र रावत का पुत्र गौरी रावत की मौत हो गयी.
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी वकील रावत का पुत्र बिजेंद्र कुमार अपने चाचा योगेंद्र रावत के पुत्र गौरी रावत के साथ सोमवार बाइक से सवार होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर के निकले.
बिजेंद्र के बड़े भाई चंदन रावत का ससुराल हबीबनगर में बड़े भाई चंदन के इलाज के लिए पैसा लाने के लिए जा रहा था. इसी दरम्यान सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित माहपुर के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये.
पुलिस ने दोनों की जेब से अंग्रेजी दवा, कुछ नकदी व मोबाइल बरामद किया. परिजनों ने बताया कि मृतक बिजेंद्र रावत के बड़ेभाई चंदन रावत की तबीयत चार महीने से खराब चल रही है.
इलाज के लिए परिजनों के पास रुपये नहीं थे. मृत दोनों युवक चंदन के ससुराल हुसैनगंज थाने के हबीबनगर रुपये लाने गये थे. लौटते समय उनकी दुर्घटना में मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें