23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत्युंजय सिंह हत्याकांड में गवाह पर सम्मन जारी

सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत ने भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई की हत्या कांड के मामले में आरोप पत्र के गवाहों को बुलाने के लिए सम्मन भेजने का निर्देश दिया है. बतादें कि 25 अक्टूबर 2005 को हुसैनगंज थाना के […]

सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत ने भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई की हत्या कांड के मामले में आरोप पत्र के गवाहों को बुलाने के लिए सम्मन भेजने का निर्देश दिया है.
बतादें कि 25 अक्टूबर 2005 को हुसैनगंज थाना के प्रतापपुर निवासी मृत्युंजय सिंह गोशाला रोड में डॉ धीरेन के क्लिनिक में जा रहे थे की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में आरोप गठन के बाद अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. मो. शहाबुद्दीन की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा करायी गयी.
शहाबुद्दीन से जुड़े आठ मामलों में हुई सुनवाई सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने एक आवेदन देकर जिला पदाधिकारी के यहां से रद्द किये गये शस्त्र अनुज्ञप्ति की मूल प्रति की मांग करने का आग्रह किया.
बताते चले कि तत्कालीन जिला पदाधिकारी सीके अनिल ने पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन पिता एसएम हसीबुल्लाह, पत्नी हिना शहाब गया था. उसी रद्द आदेश की मूल प्रति डीएम से मांगने का निर्देश दिया. दूसरा मामला हिरण छाल बरामदगी से है.
तीसरा मामला आंदर प्रखंड कार्यालय पर माले कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का बाकी अन्य मामले प्रिजनर्स एक्ट से जुड़ा है. सभी मामलों में आंशिक सुनवाई की गयी. अभियोजन से विशेष सहायक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज सिंह उपस्थित थे. बचाव पक्ष से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन, उतीम मियां उपस्थित थे.
सलमान हत्याकांड में मन्ना मियां पर प्राथमिकी
सीवान. मुफस्सिल थाने के ओरमा मौजे गांव में दोस्तों द्वारा पार्टी के दौरान सलमान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
वहीं हिरासत में लिये गये सलमान के तीनों दोस्त इमरान, दानिश तथा फिरोज से पूछताछ के बाद सरकारी गवाह बनाते हुए 164 का बयान कराने न्यायालय पहुंची, परंतु देर होने के चलते उनका बयान नहीं हो सका.
पुलिस शुक्रवार को तीनों बयान दर्ज करायेगी. मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में मंगलवार की देर शाम हुए सलमान की पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस सलमान के दोस्त इमरान, दानिश व फिरोज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.
गुरुवार को पूछताछ पूरी होने व हत्या के कारण पता चलने के बाद उन्हें सरकारी गवाह बना लिया. वहीं मृतक सलमान के पिता आलिम मियां द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें हत्या का मुख्य अभियुक्त टड़वा निवासी मन्ना मियां को बनाया गया है. इधर मन्ना मियां की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें