10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के साथ जा रही महिला को जबरदस्ती अपने साथ ले गये अपराधी, फिर…

सीवान:बिहार के सीवान में मुफस्सिल थाने के सुत्ता फैक्ट्री के समीप से रविवार की रात करीब दस बजे मारुति वैन पर सवार अपराधियों ने एक विवाहिता को अगवा कर लिया. महिला बाइक से अपने के साथ घर जा रही थी. इस घटना के बाद महिला का पति थाने पहुंच बरामदगी की गुहार लगायी. पुलिस अभी […]

सीवान:बिहार के सीवान में मुफस्सिल थाने के सुत्ता फैक्ट्री के समीप से रविवार की रात करीब दस बजे मारुति वैन पर सवार अपराधियों ने एक विवाहिता को अगवा कर लिया. महिला बाइक से अपने के साथ घर जा रही थी. इस घटना के बाद महिला का पति थाने पहुंच बरामदगी की गुहार लगायी. पुलिस अभी खोज कर ही रही थी कि सोमवार की सुबह महिला का शव मुफस्सिल थाने के एफसीआई गोदाम के समीप से बरामद किया.

पुलिस ने घटनास्थल से मृत महिला के पति का हेलमेट व उसका पर्स भी बरामद किया है. मृत महिला का नाम अंगुरा खातुन है जो मुफस्सिल थाने के बलेथा टोला केवल हाता निवासी शेख मोजीबुर्रहमान की पत्नी थी. उसकी गोली मार कर हत्या की गयी थी.
घटना के संबंध में पति मोजीबुर्रहमान ने बताया कि रविवार को अपनी पत्नी के साथ अपने नये होने वाले संबंधी के यहां मुफस्सिल थाने के रामापाली गांव में हकीका कार्यक्रम में भाग लेने गया था.

उसने बताया कि वहां से वह पत्नी को लेकर नौवापाली गांव के उर्स मेले को देखने चला गया. मेला देखने के बाद पुन: रामापाली से खाना लेकर बाइक से पत्नी को लेकर सीवान सुरापुर स्थित मकान पर जा रहा था. उसने बताया कि सुता फैक्ट्री के समीप रात्रि करीब दस बजे मारुति वैन पर सवार अपराधियों ने उसके बाइक को आगे से घेर लिया तथा उसकी पिटायी कर उसकी पत्नी अंगुरा खातुन को जबर्दस्ती अपने गाड़ी में बैठा लिया. उसने बताया कि इसके बाद गुजरने वाले दो बाइक सवारों से उसने मदद भी मांगी.

इसी क्रम में पुलिस की गश्ती गाड़ी आयी, लेकिन उसने थाने में जाकर सूचना देने की बात कही. जब कहीं से मदद नहीं मिली तो पुन: रामापाली लौट गया तथा अपने संबंधियों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी.

उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि उसके तथा उसकी पत्नी के मोबाइल पर करीब छह माह से कोई अज्ञात आदमी फोन कर धमकी देता था तथा रंगादारी की मांग करता था. उसने बताया कि इसकी सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों सहित हुसैनगंज थाने को भी लिखित शिकायत किया, लेकिन पुलिस के तरफ से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली तथा पत्नी की जान चली गयी. फिलहाल पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुटी हुयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें