17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्राचार्य व शाखा प्रबंधक पर अध्यक्ष ने कराया परिवाद दर्ज

सीवान : जिले के लकड़ीनबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव निवासी व अंबिका सिंह रूपलाल साह महाविद्यालय के नबीगंज के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराकर प्रभारी प्राचार्य प्रो रामेश्वर राय व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक नबीगंज बाजार के शाखा प्रबंधक को आरोपित किया गया. अपने […]

सीवान : जिले के लकड़ीनबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव निवासी व अंबिका सिंह रूपलाल साह महाविद्यालय के नबीगंज के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराकर प्रभारी प्राचार्य प्रो रामेश्वर राय व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक नबीगंज बाजार के शाखा प्रबंधक को आरोपित किया गया.
अपने परिवाद पत्र में उल्लेख किया है कि प्रभारी प्राचार्य प्रो रामेश्वर राय को अपना प्रभार सौंपने के लिए पत्र दिया था, लेकिन वे प्रभार नहीं दे रहे है. इस समय वे महाविद्यालय की राशि लूटने में लगे है. उन्होंने करीब 6 लाख रुपये हड़प लिये हैं. इस मामले की सूचना थाने को भी दी. इसके बाद मैंने प्रभारी प्राचार्य रामेश्वर राय की नीयत को देखते हुए खाते में नाम परिवर्तन के लिए एक आवेदन बैंक प्रबंधक को दिया
. इसके माध्यम से खाते का संचालन नये प्रभारी प्राचार्य प्रो मुस्ताक अहमद को किये जाने की बात कही गयी. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने खाता को फ्रीज कर दिया. इसके बाद नये प्रभारी प्राचार्य ने खाता संचालन के लिए आरएम को आवेदन दिया, लेकिन शाखा प्रबंधक ने खाते को चालू नहीं किया. इधर पुन: खाते को चालू कर दिया गया है.
उन्होंने कहा है कि शाखा प्रबंधक ने बिना किसी वरीय पदाधिकारी के आदेश के अभियुक्त के साथ षड्यंत्र कर खाते का संचालन कर दिया है. इधर इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी प्राचार्य रामेश्वर राय ने कहा कि मेरे द्वारा महाविद्यालय के खाते से कॉलेज के विकास को लेकर राशि की निकासी की गयी है, जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वे बेबुनियाद हैं.
वहीं शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया मेरे आरोप लगाया जा रहा आरोप गलत है. उनसे खाता रोकने के संबंध में वरीय अधिकारी का पत्र मांगा गया, लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें