10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड की गलती से छात्रा 10वीं की परीक्षा से वंचित

सीवान : सदर प्रखंड स्थित चनउर केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा गुरुवार को सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गयी. कारण यह था कि छात्रा अंशिका सिंह के प्रवेश पत्र पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर एमपुरम सीवान अंकित होकर आया था, लेकिन छात्रा को यह जानकारी नहीं थी कि बोर्ड की एक गलती से […]

सीवान : सदर प्रखंड स्थित चनउर केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा गुरुवार को सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गयी. कारण यह था कि छात्रा अंशिका सिंह के प्रवेश पत्र पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर एमपुरम सीवान अंकित होकर आया था, लेकिन छात्रा को यह जानकारी नहीं थी कि बोर्ड की एक गलती से उसकी परीक्षा छूट जायेगी. जिससे वह 10वीं परीक्षा नहीं दे सकेगी.
छात्रा गुरुवार को पहले दिन शेड्यूल के अनुसार परीक्षा देने महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर एम पुरम पहुंची तो सीएस ने यह कहते हुए उसे महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता भेज दिया कि सेंटर वहां पड़ा है, लेकिन छात्रा के एडमिट कार्ड पर विजयहाता अंकित नहीं था.
इसमें छात्रा की कही से भी गलती नहीं देखी गयी. छात्रा जब महावीरी सरस्वती विद्यालय विजयहाता पहुंची, लेकिन उसे 10 मिनट की देरी दिखा कर उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया.
परीक्षा से वंचित होने के बाद छात्रा के पिता जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के मुइया गांव निवासी अजय कुमार सिंह अपनी पुत्री को लेकर डीएम रंजीता से मिलने पहुंचे, जहां डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन देने की बात कही. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बोर्ड के अनुसार 10 मिनट लेट होने पर पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था कि परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. हालांकि प्रवेश पत्र पर बोर्ड द्वारा अंकित केंद्र के बारे में डीइओ ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें