Advertisement
सीवान बहलाकर पीड़ितों को लाते थे बिचौलिये अब नहीं चलेगी मस्तान की ”मस्ती”
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के चौथे दिन भी वीरानगी छायी रही. जहां प्रतिदिन झाड़फूंक कराने के लिए मेले जैसी भीड़ लगी रहती थी. वहां आज कोई चहल कदमी नहीं दिखी. एक्का दुक्का बाबा के शुभचिंतक हाल चाल जानने […]
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के चौथे दिन भी वीरानगी छायी रही. जहां प्रतिदिन झाड़फूंक कराने के लिए मेले जैसी भीड़ लगी रहती थी. वहां आज कोई चहल कदमी नहीं दिखी. एक्का दुक्का बाबा के शुभचिंतक हाल चाल जानने के लिए आते व जाते रहे. बाबा के झाड़फूंक के अड्डे पर पुलिस की पैनी नजर है. वहीं लोगों की माने तो मस्तान बाबा के अड्डे तक बिचौलिये बहला फुंसलाकर लोगों को लाते थे.
उन्हें भी एक मोटी रकम इसके लिए बाबा द्वारा दी जाती थी. दूर-दराज के मरीज झाड़फूंक कराने तथा इलाज कराने के नाम पर गुमराह होकर फंस जाते थे, तथा बाद में शोषण का शिकार हो जाते थे. भूत प्रेत के नाम पर डराकर लोगों से रुपये एठने का गोरखधंधा चलता रहा. बताते चले कि छापेमारी के दौरान बाबा के चंगुल से छुड़ाए गये पांच मरीजों में सबसे ज्यादा तीन मरीज गोपालगंज जिले से थे. जिनको बिचौलियों द्वारा समुचित इलाज करने का विश्वास दिलायी गयी थी. लोगों की माने तो बाबा दूर के मरीजों को ही अपने अड्डे में जगह देते थे.
स्वास्थ्य विभाग को एसपी ने जांच करने के लिए कहा : एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि सिविल सर्जन से कहा गया है कि वे एक मेडिकल टीम भेज कर जांच कराकर बिना डिग्री के लोगों की इलाज व झाड़-फूंक करने वाले बाबा का अड्डा बंद कराया जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी दृष्टिकोण से उसे चलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
असगर मस्तान जैसे करीब आधा दर्जन तांत्रिकों ने अर्जित की है अकूत संपत्ति
सीवान/तरवारा : जीबी नगर थाने के रौजा गौर निवासी तांत्रिक सैयद असगर मस्तान इकलौता तांत्रिक नहीं है. जिसने झाड़-फूंक व लोगों का इलाज कर अकूत संपत्ति अर्जित की है. जिले के दरौली, मैरवा, रघुनाथपुर, सीवान, तरवारा आदि जगहों पर करीब आधा दर्जन से अधिक तांत्रिक व बाबाओं का वर्षों से कारोबार फल फुल रहा है. इन्होंने इस धंधे से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर स्थानीय सहित बड़े शहरों में आलीसान मकान भी बना लिये हैं.
इन्होंने अपने इस धंधे की बदौलत दूसरे प्रकार के व्यवसाय का साम्राज्य भी खड़ा कर लिया है. शहर के नवलपुर मोहल्ले में महिलाओं का अंधविश्वास देखने को मिलता है. यहां पर गोपालगंज व छपरा जिले से भी महिलाएं झाड़-फूंक कराने के लिए आती हैं. सभी काम रात के अंधेरे में ही होता है. यहां पर बनी छोटी-छोटी झोंपड़ियों में महिलाएं रात को रहकर अपना झाड़-फूंक कराती है. यह किसी धर्म विशेष से जुड़ने के कारण पुलिस इस पर कार्रवाई करने से कतराती है.
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने भी बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान स्वीकार किया कि इस प्रकार के तांत्रिक, लोगों को बरगलाकर इलाज के नाम पर ठगने का काम करते हैं. लेकिन यह सब धर्म विशेष से जुड़ने के कारण हमलोग कुछ नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस संबंध में शिकायत करता है तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी.
निर्धारित कर रखी है फीस
जिले में कुछ ऐसे भी तांत्रिक है जो डॉक्टरों की तरह लोगों को देखने के लिए अपना फीस निर्धारित कर दिया है. देखने के बाद भूत उतारने या बीमारी को दूर करने के नाम पर लोगों से सामान के साथ मोटी रकम भी लेते है. कुछ तांत्रिक ऐसे भी है जो नि:संतान महिलाओं को बच्चा पैदा होने की गारंटी भी देते हैं. महिला बच्चे होने के नाम पर फंस जाती है, तथा पैसे के साथ अपना सब कुछ लुटा कर लोक -लाज व समाज की डर से कुछ नहीं कहती.
बीजेपी ने मस्तान को पार्टी से निकाला
सीवान. तांत्रिक असगर मस्तान बाबा के काली करतूतों का पर्दाफाश होते ही भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने बताया कि जब वे पार्टी के अध्यक्ष बने तो लोगों को पार्टी से जोड़ने के कार्यक्रम के तहत तांत्रिक असगर मस्तान को जोड़ा.
उन्होंने बताया कि मस्तान के विषय में सही जानकारी नहीं थी. पुलिस ने जब सोमवार की शाम में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में रुपये व हथियार को बरामद किया तो उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया. उन्होंने कहा कि तांत्रिक असगर मस्तान से पार्टी का अब कुछ लेना-देना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement