23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, गुस्‍साई भीड़ ने किया सड़क जाम

सीवान : बिहार के सीवान में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव के समीप सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख कर प्रर्दशन शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही आस-पास के थाना के पुलिस […]

सीवान : बिहार के सीवान में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव के समीप सीवान-बसंतपुर मुख्यमार्ग पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख कर प्रर्दशन शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही आस-पास के थाना के पुलिस व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह व महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया टोला चैन भगत निवासी श्यामाजी शुक्ल के पुत्र अंकित शुक्ल दोस्त थे. मंगलवार की रात दोनों दोस्त एक साथ अफराद बाजार से किसी काम को लेकर सिसई गांव के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सिसई गांव के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी.

ग्रामीणों के अनुसार दोनों दोस्त सड़क के किनारे लहूलुहान स्थिति में पड़े थे. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी. दोनों के सिर में गंभीर चोटें आयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. सड़क जाम कर ग्रामीण परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मुआवजा मिलने के आश्वासन पर जाम को लोगों ने तोड़ा.

जाम की सूचना पर गोरेयाकोठी के अलावा बसंतपुर व महाराजगंज थाना के पुलिस बल भी पहुंचा था. घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के सूचना मिलने पर पहुंचे गोरेयाकोठी थाने के थानाध्यक्ष आरके दूबे ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें