36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान का ”राम-रहीम” है असगर मस्तान, अब तक डेढ़ करोड़ बरामद

सीवान/तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित भाजपा नेता सह तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के बाद बरामद रुपये की गिनती दूसरे दिन भी जारी रही. देर रात तक डेढ़ करोड़ रुपये व आभूषण बरामद किया गया. 21 घंटे बीतने के बाद भी सात पदाधिकारी बरामद […]

सीवान/तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित भाजपा नेता सह तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के बाद बरामद रुपये की गिनती दूसरे दिन भी जारी रही. देर रात तक डेढ़ करोड़ रुपये व आभूषण बरामद किया गया. 21 घंटे बीतने के बाद भी सात पदाधिकारी बरामद रुपये की गिनती में जुटे हुए थे.
वरीय पदाधिकारियों की माने तो सारे रुपये बुधवार तक गिने जाने का अनुमान है. एसपी नवीन चंद्र झा ने भी कहा कि रुपये की संख्या अधिक होने के चलते बुधवार को इसका खुलासा हो पायेगा. अभी बीच में जानकारी देना उचित नहीं है. वहीं इनकम टैक्स विभाग की टीम भी गिने जा रहे रुपये व बरामद गहनों की कीमत पर अपनी नजर रखे हुए है.
इधर भारी मात्रा रुपये बरामदगी के टेरर फंडिंग की जांच कराने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद प्रशासन ले सकती है. फिलहाल देर रात तक बरामद रुपये की गिनती जारी रही.
मालूम हो कि सोमवार की दोपहर एएसपी कांतेश मिश्र एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर जीबी नगर के इंस्पेक्टर अकिल अहमद के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंचे. छापेमारी के दौरान महिलाओं द्वारा पुलिस का विरोध किया गया तो अन्य थाने की पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ एएसपी कांतेश मिश्र भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तांत्रिक असगर मस्तान के आवास के साथ झाड़फूंक करने वाली जगह को बारीकी से खंगाला. इस दौरान असगर मस्तान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
छापेमारी के दौरान मस्तान के घर से कई बक्शा, डिब्बों व बोरे में भरकर रखा गया नकद रुपये के साथ भारी मात्रा में सिक्के बरामद किये गये. यही नहीं सोने-चांदी के आभूषण के साथ हीरे के भी आभूषण को भी बरामद कर लिया. छापेमारी के दौरान काफी रात होने के चलते उसके मकान को सील कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी. मंगलवार की सुबह एएसपी के नेतृत्व सात पुलिस पदाधिकारी की टीम रुपये गिनने वाली मशीन से रुपये की गिनती शुरू की.
करीब 21 घंटे लगातार रुपये गिनने के बाद भी रुपये की गिनती पूरी नहीं हुई.समाचार लिखे जाने तक करीब डेढ़ करोड़ नकद व आभूषण को बरामद कर चुकी थी. रुपये की गिनती अभी जारी थी. साथ ही मेड इन जर्मनी का एक लोडेड पिस्टल, एक एयर गन, चालीस तलवार, लैपटॉप, रुपये गिनने वाला मशीन समेत कई आपत्तिजनक समान को बरामद कर जब्त कर लिया.
वहीं सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर के साथ कुछ कागजात जब्त की है, जिस पर अभी कार्रवाई चल रही है. छापेमारी के बाद रुपये की गिनती पर इनकम टैक्स की नजर है. वहीं रुपये की संख्या अधिक देख टेरर फंडिंग के मामले की जांच प्रशासन एजेंसियों से करा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें