सीवान : मंडल कारा में वर्चस्व को लेकर सोमवार की सुबह करीब दस बजे दो कैदी गुटों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान जेल के अंदर कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. घायल कैदी सूरज शर्मा को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल प्रशासन ने हमलवार कैदी धनंजय चौहान को सेल में डाल दिया है.
मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका माझा निवासी घायल कैदी सूरज शर्मा ने बताया कि वह जेल के वार्ड 10 में रहता है. उस वार्ड में 50 कैदी रहते हैं सोमवार की सुबह वह रोटी बना रहा था. तभी वार्ड 10 में रहने वाले नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी कैदी धनंजय चौहान ने पीछे से ईंट से मारकर जख्म कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूरज शर्मा बीते 8 फरवरी को किसी की हत्या के कोशिश मामले में बेल बांड खारिज होने पर जेल में आया है.
घायल कैदी सूरज शर्मा के परिजनों को सूचना मिलने पर वह सदर अस्पताल पहुंच गये. कैदी के भाई का आरोप था कि जेल में सुरक्षा के बावजूद भी जेल में मारपीट की घटना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है. जेल अधीक्षक ने बताया कि घायल कैदी सूरज शर्मा गुजरात में नौकरी करता है और एक पुराने मामले में बेल बॉन्ड खारिज होने पर जेल में बंद है हमलावर कैदी एक 302 का मुजरिम है जो कि तीन दिन पहले मंडल कारा में आया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद आरोपित कैदी धनंजय चौहान के पिता ने मंडल कारा में आकर बताया कि धनंजय चौहान का इलाज बनारस में चल रहा था.