18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान: पिकअप वैन को टैंकर ने मारी टक्कर, तीन की गयी जान

गंगा स्नान के लिए पिकअप वैन से जा रहे थे श्रद्धालु हादसे में 17 अन्य घायल, एक गंभीर गोपालगंज के रहनेवाले थे सभी मृतक सीवान/ गोपालगंज : सीवान के दरौली स्थित सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे थावे लक्षवार के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन को टैंकर ने टक्कर […]

गंगा स्नान के लिए पिकअप वैन से जा रहे थे श्रद्धालु
हादसे में 17 अन्य घायल, एक गंभीर
गोपालगंज के रहनेवाले थे सभी मृतक
सीवान/ गोपालगंज : सीवान के दरौली स्थित सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे थावे लक्षवार के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन को टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसमें गोपालगंज के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.
मृतकों में पिकअप का मालिक भी शामिल है. वहीं 18 अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में लाया गया, जहां दो की हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि थावे थाने के लछवार गांव से कमल किशोर सिंह उर्फ बाला सिंह की पिकअप वैन पर सवार होकर सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने दरौली जा रहे थे.
शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन के चालक ने जीरादेई तथा जगाधरी पेट्रोल पंप के बीच यात्रियों को लघुशंका के लिए सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी थी. पिकअप मालिक कमल किशोर सिंह पानी लेने चले गये. उनके साथ उसी गांव की स्व. अमला सिंह की पत्नी अनारकली देवी तथा मीरगंज थाना के जिगना के अशोक सिंह की पत्नी रिंकू देवी भी पानी लेने गयी.
लौटने के दौरान सीवान की तरफ से तेज गति से एक टैंकर ने तीनों को कुचलते हुए पिकअप वैन में ठोकर मार दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लछवार गांव के जुगल सिंह, संपतिया देवी, लालमति देवी, छोटू कुमार, शिवम कुमार, शैल कुमारी, उषा देवी, चंदा देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, रेशमा देवी, शांति देवी, सुनयना देवी, विशकांता देवी, अमृता कुमारी, रंभा देवी, कलावती देवी तथा रघुवंशी देवी घायल हो गये.
बगहा : ट्रक से टकरायी बस, एक की मौत, 29 जख्मी
बगहा/चौतरवा : बगहा-बेतिया एनएच 727 पर हमीरा गांव के समीप यात्रियों से भरी शिवदानी बस सड़क पर खड़े लोडेड ट्रक से टकरा गयी. टक्कर से बस के केबिन के परखच्चे उड़ गये. चौतरवा थाने के जमादार टोला निवासी पाशपति देवी की मौत हो गयी.
29 यात्री घायल हो गये. इनमें तीन-चार की स्थिति चिंताजनक है. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के आधे घंटे तक स्थानीय पुलिस व प्रशासन के नहीं आने से आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel