गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर भागे हुए तस्करों का पुलिस ने लगाया पता
Advertisement
छापेमारी के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी थी
गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर भागे हुए तस्करों का पुलिस ने लगाया पता गड़खा : थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया चौक से गड़खा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में छापेमारी कर दस चक्का ट्रक, पिकअप टाटा, सूमो विक्टा गाड़ी पर भारी मात्रा में शराब ले जा रहे 326 कार्टन विदेशी […]
गड़खा : थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया चौक से गड़खा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में छापेमारी कर दस चक्का ट्रक, पिकअप टाटा, सूमो विक्टा गाड़ी पर भारी मात्रा में शराब ले जा रहे 326 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गड़खा थाने में पत्रकारों को छपरा एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गड़खा थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप आने वाली है. तभी हमने इस बात की सूचना गड़खा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा व मुफस्सिल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद को दी. इन लोगों के साथ ही गड़खा थाना के सभी पदाधिकारियों के साथ छापेमारी के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी.
रात्रि में टीम को सफलता मिली व पीकअप गाड़ी दस चक्का ट्रक, टाटा सूमो, विक्टा गाड़ी पर लदी विदेशी शराब की 362 कार्टन हरियाणा निर्मित 3258 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों गड़खा गांव के महगु राय व हाजीपुर के राजेश कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया हमलोग लोकल में ही छोटे वेंडरों के माध्यम से क्षेत्र में शराब को खपत कराते है. वहीं अंधेरा का फायदा उठाते हुए आठ-दस शराब तस्कर पुलिस टीम को चकमा देते हुए भागने में सफल हो गये. लेकिन पुलिस टीम ने गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर भागे हुए तस्करों का पता लगा लिया है. उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. हालांकि पुलिस टीम की छापेमारी से पहले गाड़ी पर से दो पिकअप विदेशी शराब कोे कहीं खपा चुके थे.
उनलोगों के बारे में भी पुलिस टीम पता कर रही है. पुलिस टीम यह पता कर रही है इतनी शराब की डिलिवरी बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी आयी कैसे और आयी तो किसके सहयोग से आया. उनलोगों के बारे में भी पुलिस पता कर रही है. जल्द ही इससे जुड़े सभी लोगों को पता कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement