सीवान/थावे : सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली टोला गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करनेवाले फरार आरोपित को गुरुवार को आरपीएफ पुलिस ने थावे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित इजमाली टोला निवासी कलामुद्दीन का पुत्र जियाउद्दीन उर्फ धन्नु है. वह सीवान की कोर्ट परिसर की दीवार फांद कर 27 अगस्त को फरार हुआ था. फरार होने के बाद तीन दिनों से गोपालगंज के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और चौक-चौराहों पर रह रहा था. आरपीएफ ने गिरफ्तारी के बाद आरोपित को बड़हरिया थाने की पुलिस को सौंप दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एमए राकिब ने बताया कि धन्नु रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था. तस्वीर से पहचान करने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी.
Advertisement
दुष्कर्म के बाद हत्या करनेवाले फरार आरोपित को गुरुवार को आरपीएफ पुलिस ने थावे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया
सीवान/थावे : सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली टोला गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करनेवाले फरार आरोपित को गुरुवार को आरपीएफ पुलिस ने थावे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित इजमाली टोला निवासी कलामुद्दीन का पुत्र जियाउद्दीन उर्फ धन्नु है. वह सीवान की कोर्ट परिसर की दीवार […]
दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या : बड़हरिया थाने की पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को इजमाली टोला शादी थी. बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी. तभी उसे चॉकलेट देकर बहाला-फुसला कर खेत की तरफ ले जाकर युवकों ने दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए शव के आधे हिस्से को मिट्टी में दबा दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से जियाउद्दीन उर्फ धन्नु फरार हो गया था.
धन्नु पर चलेंगे दो मुकदमे : बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करनेवाले आरोपित जियाउद्दीन उर्फ धन्नु पर पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है. पहली प्राथमिकी में दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में सीवान न्यायालय परिसर से पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला है. बड़हरिया पुलिस ने कहा कि ऐसे आरोपित के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी. वहीं धन्नु की गिरफ्तारी से बड़हरिया थाने की पुलिस ने राहत की
सांस ली है.
ऐसे हुई धन्नु की गिरफ्तारी
27 अगस्त को कोर्ट परिसर से फरार होने के बाद बड़हरिया समेत अन्य थानों की पुलिस उसकी खोजबीन की. सीवान में उसका अता-पता नहीं चला. इस बीच बड़हरिया पुलिस को सूचना मिली कि वह तीन दिनों से गोपालगंज शहर में घूम रहा है. पुलिस ने थावे आरपीएफ, जीआरपी के अलावा अन्य थानों को उसकी तस्वीर भेजकर गिरफ्तारी में मदद मांगी. रेल पुलिस के पास बुधवार को ही धन्नु की तस्वीर मिली थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने गुरुवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर घूम रहे युवकों की जांच शुरू की. इसी बीच धन्नु आरपीएफ पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर ही उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement