प्रतिनिधि, महाराजगंज. प्रखंड के बड़का टेघड़ा गांव में सात अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के काफिले पर हुए हमले के छह दिन बीत जाने के बाद भी अबतक12 आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश आरोपियों के घरों पर ताले लटके हुए हैं. सांसद व जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय टीम महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए भूमि के निरीक्षक के लिए महाराजगंज प्रखंड के बड़का टेघड़ा गांव में भूमि निरीक्षण के लिए पहुंची थी. भूमि का निरीक्षण कर लौट रहे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के काफिले पर अचानक स्थानीय ग्रामीणों ने ईंट पत्थर एवं डंडा से उनके काफिले पर हमला कर दिया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की भी हुई थी. घटना के संबंध में सीओ जितेंद्र पासवान की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद और 13 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर चार महिलाओं समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि अब भी 12 आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसआइ हरिशंकर राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है.पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है