बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बालापुर के भारतीय स्टेट बैंक की बड़हरिया शाखा के एक उपभोक्ता के खाते से धोखाधड़ी कर 42 हजार 550 रुपये कर निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के चंदेश्वर साह के पुत्र देवेंद्र साह के एसबीआई बैंक, बड़हरिया की बचत खाता संख्या-365232345185 से राजेंद्र पथ सीवान के मिर्जा कॉम्प्लेक्स स्थित आईसीआईसी बैंक की एटीएम से 25 जुलाई को ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर करीब साढ़े 42 हजार रुपये की राशि निकाल ली गयी.
पीड़ित ने नगर थाना सीवान को दिये अपने आवेदन में कहा है कि उन्होंने नगर के मिर्जा कॉम्प्लेक्स स्थित आईसीआईसी बैंक की एटीएम से छह हजार रुपये निकाला. एटीएम से रुपये निकलने के क्रम में ठगों द्वारा तिकड़म कर साह का एटीएम कार्ड का हेराफेरी कर उन्हें रघुनाथ राम का एटीएम कार्ड थमा दिया गया. पीड़ित ने कहा है कि वह एटीएम से बाहर निकलकर रुपये गिनने लगे तभी उनके एटीएम से 20 हजार रुपये व 14 हजार रुपये निकाल लिए गये. वहीं उनके खाते से 8550 रुपये हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा निवासी अतिका परवीन के खाते में डेबिट कर दिये गये.
वही जब पीड़ित ने अतिका परवीन से मुलाकात कर अपनी आप बीती सुनाई तो उन्होंने बताया कि उनके खाते से 64 हजार रुपये निकले जा चुके हैं. उसके बाद पीड़ित द्वारा एसबीआई शाखा बड़हरिया को इसकी विधिवत जानकारी दी गयी. पीड़ित का कहना है कि आईसीआईसी बैंक की एटीएम में रुपये निकलने के दौरान दो नकाबपोश खड़े थे व उन्हीं लोगों ने पीड़ित के साथ हेराफेरी की है. फिलवक्त,सीवान नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है .