Advertisement
सीवान : श्यामपुर लूटकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार
आठ जुलाई को हुए स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड को पुलिस ने किया पर्दाफाश सीवान : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आठ जुलाई को दिनदहाड़े हुए स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर लूटपाट की घटना का पूरी तरह भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस तीन अपराधियों के साथ छह जिंदा गोली, दो कट्टे, तीन मोबाइल, 55 सौ रुपये […]
आठ जुलाई को हुए स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड को पुलिस ने किया पर्दाफाश
सीवान : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आठ जुलाई को दिनदहाड़े हुए स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर लूटपाट की घटना का पूरी तरह भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस तीन अपराधियों के साथ छह जिंदा गोली, दो कट्टे, तीन मोबाइल, 55 सौ रुपये तथा लूट की बाइक को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने फरार चार अपराधियों में हुसैनगंज थाने के सरेया गांव निवासी गरजू यादव का पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ सोनू कुमार, नगर थाने के रामनगर निवासी शंकर यादव का पुत्र गोलू कुमार तथा दरौंदा थाने के रामचंद्रपुर निवासी वकील यादव का पुत्र रोहित कुमार शामिल है. एसपी नवीन चंद्र ने बताया की एक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
एसपी ने बताया कि घटना के दिन एक अपराधियों को लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था. एक अन्य घायल अपराधी की पुलिस की सुरक्षा में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपराधियों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स के आधार पर पकड़े गये इन अपराधियों की पहचान की गयी. तीनों अपराधियों के पकड़े जाने पर सभी ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. वैसे जांच में यह मामला प्रकाश में आया है कि तीनों अपराधियों का घटना के समय मोबाइल का टावर लोकेशन घटनास्थल के आसपास ही था.
एसपी ने बताया कि चौथे अपराधी की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी कांतेश कुमार मिश्र एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement