31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की घटनाओं से आजिज लोगों ने तितरा में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सुबह आठ बजे से 10 बजे तक चला सड़क जाम कर प्रदर्शन पुलिस निरीक्षक के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम मैरवा : थाना क्षेत्र के तितरा बाजार में स्थानीय लोगों ने लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से आजिज होकर बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया़ सड़क जाम के बाद मैरवा-सीवान मार्ग पर […]

सुबह आठ बजे से 10 बजे तक चला सड़क जाम कर प्रदर्शन

पुलिस निरीक्षक के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम

मैरवा : थाना क्षेत्र के तितरा बाजार में स्थानीय लोगों ने लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से आजिज होकर बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया़ सड़क जाम के बाद मैरवा-सीवान मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा़ जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाया. लोगों ने चोरी पर अंकुश लगाने तथा बाजार में एक पुलिस चौकी खोलने की मांग की.

वहीं आश्वासन मिलने के बाद ही जाम हट सका़ सड़क जाम कर प्रदर्शन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चला. प्रदर्शन का कारण एक बार फिर मंगलवार की रात अमरजीत कुमार राम के स्टूडियो व जेनरल स्टोर की दुकान में चोरी होना था. इसमें लैपटॉप, कैमरा व नकद पांच हजार रुपये की चोरी हो गयी है़ परंतु इस चोरी के अलावा सिर्फ इस माह में अन्य तीन चोरियों की वारदात हो चुकी हैं.

पीड़ितों में कपड़ा दुकानदार अब्बाद अंसारी, मोबाइल वाले मनोज भगत, जेनरल स्टोर दुकानदार बबलू साह तथा सीएसपी कर्मी प्रवीण कुमार सहित अन्य हैं. इन चोरियों का उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम रही है. उधर दो किमी दूर विजयीपुर मोड़ स्थित बाजार में भी कई चोरियों की वारदातों के कारण लोग भयभीत हैं.

इनकी नाराजगी भी इस जाम व प्रदर्शन में देखने को मिली. लोगों ने पुलिस से कहा कि चोरी पर जब लगाम लगाने में पुलिस असफल हो रही है तो पहले की तरह ही तितरा बाजार में पुलिस पिकेट खोल दिया जाये.

पिकेट खुल जाने से चोरियों की वारदात में कमी आ जायेगी. मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि यदि पहले से यहां पुलिस पिकेट रहा है तो वरीय से इस मांग को पूरा करने में असुविधा नहीं होगी. उन्होंने इस संबंध में ग्रामीणों से विभाग को आवेदन देने की बात कही. वहीं एक सप्ताह के अंदर इन चोरियों के उद्भेदन कर देने का वादा भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें