Advertisement
सीवान : साक्षरताकर्मी निकला हथियारों का सौदागर
सीवान : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा तथा हुसैनगंज थाने क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार के सप्लायर सहित चार युवकों को हथियार तथा भारी संख्या में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 40 […]
सीवान : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा तथा हुसैनगंज थाने क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार के सप्लायर सहित चार युवकों को हथियार तथा भारी संख्या में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 40 गोली, दो बाइक तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किया है. पकड़े गये युवकों में हुसैनगंज थाने के हबीबीनगर निवासी मोहम्मद आलम का पुत्र व हथियार सप्लायर साक्षरताकर्मी इमाम हसन, मुफस्सिल थाने के भंटापोखर निवासी लाल बिहारी मिश्रा का पुत्र देवेंद्र कुमार मिश्र, मैरवा थाने के मझौली रोड निवासी अनिल कुमार सिंह का पुत्र विशाल कुमार तथा मनोज सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार शामिल है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर रेलवे क्रासिंग के समीप कुछ अपराधी हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले है. इसी सूचना पर पुलिस वहां पर निगरानी करने लगी. जब बाइक पर सवार तीन युवक वहां आये तो पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. तलाशी में उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन तथा 7.65 की 19 गोली बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि की तीनों ने यह हथियार हुसैनगंज थाने के हबीबनगर निवासी साक्षरताकर्मी इमाम हसन से 26 हजार रुपये में खरीदा है.
उसके बाद पुलिस ने इमाम हसन के घर छापेमारी कर एक पिस्तौल व 21 गोली बरामद किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इमाम हसन ने इस धंधे में लगे अपने कुछ अन्य साथियों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसी ने बताया कि इमाम हसन बहुत दिनों से इस काम में लगा है. उसने बताया है कि वह मध्य विद्यालय हबीबनगर में पढ़ाता है. उसे आठ हजार रुपये मानदेय मिलता है.
एसपी ने बताया कि उसका घर देखकर नहीं लगता है कि वह आठ हजार की आमदनी से वह ऐसा मकान बना सकता है. पकड़े गये चारों लोगों का कोई पहले से आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि इमाम हसन ने किन लोगों को हथियार की सप्लाई किया है तथा अपराधियों से इसका संबंध है कि नहीं. वहीं डीपीओ साक्षरता समर बहादुर सिंह ने बताया की साक्षरताकर्मी बर्खास्तगी के कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement