22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : सर्राफा दुकान में लूट का मास्टरमाइंड है संदीप

घायल व्यवसायी के पुत्र के बयान पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर सीवान : मुफस्सिल थाने के श्यामपुर बाजार में रविवार को सर्राफा दुकान में हुए लूटकांड का मास्टरमाइंड मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी नदेश्वर पांडेय का पुत्र संदीप पांडेय है. इस बात का खुलासा घायल अपराधी प्रकाश पांडेय की मां ने रविवार को सदर […]

घायल व्यवसायी के पुत्र के बयान पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सीवान : मुफस्सिल थाने के श्यामपुर बाजार में रविवार को सर्राफा दुकान में हुए लूटकांड का मास्टरमाइंड मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी नदेश्वर पांडेय का पुत्र संदीप पांडेय है.
इस बात का खुलासा घायल अपराधी प्रकाश पांडेय की मां ने रविवार को सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष किया. उसने बताया कि संदीप पांडेय का एक बड़ा गैंग है जिसमें कई अपराधी शामिल है. उसने बताया कि संदीप पांडेय अपराध की योजना बनाकर उन्हें हथियार भी उपलब्ध कराता था.
प्रकाश की मां ने बताया कि उसका पुत्र पढ़ने में तेज है. पिछले मंगलवार को वह अपने भाई के साथ बीटेक में नामांकन कराने जाने वाला था. लेकिन पिछले सोमवार संदीप पांडेय मेरे बेटे प्रकाश को लेकर चला गया. पुलिस को मास्टरमाइंड की जानकारी होने के बाद पुलिस ने रविवार की रात में गोपालगंज जिले की पुलिस की सहयोग से फरार अपराधियों तथा मास्टरमाइंड संदीप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की .
खतरनाक बीमारी के कारण महाकाल बना सचिन : लूट के दौरान पब्लिक द्वारा मारे गये कुख्यात अपराधी सचिन सिंह एक खतरनाक बीमारी से ग्रसित था.
जिसके कारण वह महाकाल बन सिर पर कफन बांध कर घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि वह हमेशा कहता था एक दिन तो मरना ही है. गोपालगंज पुलिस को नाक में दम करने वाला सचिन सिंह हमेशा पुलिस के लिए सिर दर्द बना रहा.
मृत अपराधी सचिन सिंह पर गोपालगंज थाने में करीब एक दर्जन मामलें दर्ज थे .पुलिस के अनुसार सचिन सबसे पहले चोरी की बाइक पकड़े जाने के मामलें में जेल गया था .उसके बाद जेल से निकलने के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद कभी अपराध की दुनिया में पीछे नहीं देखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें