13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीवान में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, पाकिस्तान समेत खाड़ी देशों में होती थी बात

सीवान : बिहार के सीवान में पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को शहर के बबुनिया रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी कर अवैध रूप से वर्षों से चल रहे एक टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को यह पुख्ता सबूत मिले है कि संचालक […]

सीवान : बिहार के सीवान में पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को शहर के बबुनिया रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी कर अवैध रूप से वर्षों से चल रहे एक टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को यह पुख्ता सबूत मिले है कि संचालक द्वारा कंम्प्यूटर की मदद से इंटरनेशनल टेलीफोन कॉल को लोकल में कन्वर्ट कर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को बात कराकर सरकार के राजस्व को चुना लगाया जा रहा था. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जितने भी कॉल करायेगये हैं, उनमें पाकिस्तान, बंगलादेश, कत्तर, यूएई देशों में अधिक बात कराएं गये हैं.

गुरुवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 65 हजार 210 डालर के विदेशी रिचार्ज भाउचर को बरामद किया है. इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 43 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि संचालक मुमताज खां को हिरासत में लिया गया है तथा अभी भी छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान खातों के जांच से यह मामला प्रकाश में आया है कि मुमताज खां हवाला कारोबार से भी जुड़ा है. मोटी रकम का ट्रांजेक्शन खातों से किया गया है. उन्होंने बताया कि खाते में आने वाले रुपयों में पाकिस्तान से अधिक रुपये आये हैं.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संचालक को पूछताछ एवं छापेमारी पूरा होने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कियेगये संचालक के विरुद्ध देशद्रोह का मामला चलाने के लियेपर्याप्त सबूत है. छापेमारी में पुलिस ने पटना के टेक्निक्ल एक्सपर्ट की मदद भी ले रही है. ताकि अगर किसी प्रकार की आतंकी गतिविधियां की गयी है तो उसका पता लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें