15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो चोर गिरफ्तार, पांच मोबाइलें बरामद

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के भगवान बाजार थाने के श्याम चौक निवासी दीपक कुमार उर्फ हड्डी एवं जिले के मुफस्सिल थाने के साढ़ा मठिया निवासी सूरज कुमार शामिल है.

प्रतिनिधि,सीवान. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के भगवान बाजार थाने के श्याम चौक निवासी दीपक कुमार उर्फ हड्डी एवं जिले के मुफस्सिल थाने के साढ़ा मठिया निवासी सूरज कुमार शामिल है. निगरानी के दौरान टीम ने दोनों को जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित आरएमएस कार्यालय के पास संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. तलाशी में उनके पास से यात्रियों से चोरी किए गए पांच मोबाइल बरामद किए गए. जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए रुपये बताई गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी आदतन और पेशेवर चोर हैं, जो विभिन्न ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान चोरी करते थे. इनके खिलाफ जीआरपी सीवान , जीआरपी छपरा और आरपीएफ पोस्ट सीवान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जमानत पर छूटने के बाद ये दोनों स्टेशन और ट्रेन बदलकर दोबारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी छपरा–सीवान–गोरखपुर रेलखंड पर विभिन्न गाड़ियों और स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल, गहने एवं कीमती सामान चोरी कर लेते थे. गिरफ्तारी के बाद दोनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. कार्रवाई में आरपीएफ के सउनि शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, परमेन्द्र राय, विजय कुमार यादव एवं जीआरपी के सउनि सुरेंद्र भारती शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel