Advertisement
बिहार : फेसबुक पर बने दोस्त को बुला मारी गोली, लूटपाट
सीवान : मुफस्सिल थाने के कुर्मी हाता निवासी रामाशीष प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र उमेश प्रसाद को फेसबुकिया दोस्त सन्नी नामक युवक ने मिलने के लिए बुलाया और गोली मारकर लूट लिया. युवक को जांघ में गोली लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि उमेश फेसबुक पर घंटों […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के कुर्मी हाता निवासी रामाशीष प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र उमेश प्रसाद को फेसबुकिया दोस्त सन्नी नामक युवक ने मिलने के लिए बुलाया और गोली मारकर लूट लिया. युवक को जांघ में गोली लगी है.
उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि उमेश फेसबुक पर घंटों चैटिंग किया करता था. इस दौरान सन्नी नामक एक युवक से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हो गयी. दोनों घंटों फेसबुक पर घंटों चैटिंग करने लगे. दोनों में दोस्ती काफी बढ़ गयी. फिर सन्नी ने उमेश से सीवान में मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की. इस पर सोमवार को दोनों में मुलाकात के लिए दिन निर्धारित हुआ. इसके बाद बबुनिया मोड़ के नजदीक वीमार्ट के पास दोनों आपस में मिले और चाय-नाश्ता किया.
उमेश ने अपने दोस्त को बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है, पैसे पहुंचाने हैं. फिर दोनों वहां से अपनी-अपनी बाइक से एक साथ निकल पड़े. उमेश जब मुफस्सिल थाने के आगे विद्या भवन के निकट पहुंचा तो फेसबुकिया दोस्त सन्नी ने उसे रोक लिया और बात में उलझा लिया.
इसके बाद एक बाइक पर सवार सन्नी के दो दोस्त वहां पहुंचे और कट्टा निकाल कर उमेश को गोली मार दी. इससे उमेश घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद सन्नी व उसके दोस्तों ने उमेश के पॉकेट से मोबाइल व नकद निकाल लिया और वहां से चलते बने. उमेश के अनुसार, उसके फेसबुकिया दोस्त ने अपना घर शहर के स्टेशन रोड में बताया था. जख्मी उमेश ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement