महाराजगंज : महाराजगंज मुख्यालय के मुख्य पथों पर बसे करीब सौ वर्षों से बांसफोर जाति के 46 में से 26 परिवारों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र तो दे दिया गया, लेकिन अभी तक जमीन पैमाइश का कार्य नहीं होने से उनमें बैचैनी है. उनका कहना है कि वे स्वीकृति पत्र लेकर घूम रहे हैं. उनको अनुमंडल कार्यालय के बगल में चीनी मिल के समीप जमीन मुहैया करायी गयी है. चूंकि उक्त जमीन के आसपास अन्य लोगों ने भी जमीन खरीदी है.
उस परिस्थिति में सभी लोगों की जमीन पैमाइश के बाद ही जमीन उपलब्ध हो सकेगी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि जमीन पैमाइश के लिए कर्मचारी एवं अमीन की नियुक्ति कर दी गयी है. ज्ञात हो कि मुख्य पथ के दोनों तरफ करीब सौ वर्षों से बांसफोर जाति के लोग रह रहे हैं. सामने राजकीय मध्य विद्यालय, उमाशंकर प्रसाद प्राथमिक विद्यालय, चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम, पीएचसी स्थित हैं. इसको लेकर कई बार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से उन्हें दूसरी जगह विस्थापित करने की गुहार लगायी थी.