छपरा (सारण) : सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस भी पूरी तरह से चौकस हो गयी है. भीड़ को देखते हुए छपरा जंकशन से लेकर सोनपुर तथा सीवान थावे समेत सभी स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों पर नजर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी.
असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नजर रखने के लिए कांवरिया टीम का गठन हुआ है. एक टीम में एक हवलदार व चार सिपाही रहेंगे. टीम स्टेशन के अलावा ट्रेनों में भी तैनात रहेगी. टीम के सदस्य कांवरिया ड्रेस में रहेंगे. ताकि अपराधियों पर नजर रखने में सहूलियत हो सके. इसको लेकर सभी रेल थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी भी कांवरिया ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी की जांच करेंगे. रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले को देखते हुए छपरा जंकशन, सोनपुर, थावे, सीवान सहित सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. ट्रेनों में तैनात होने वाले स्कॉर्ट पार्टी को भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.