14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कावंरियों के वेश में बदमाशों पर नजर रखेगी रेल पुलिस

छपरा (सारण) : सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस भी पूरी तरह से चौकस हो गयी है. भीड़ को देखते हुए छपरा जंकशन से लेकर सोनपुर तथा सीवान थावे समेत सभी स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों […]

छपरा (सारण) : सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस भी पूरी तरह से चौकस हो गयी है. भीड़ को देखते हुए छपरा जंकशन से लेकर सोनपुर तथा सीवान थावे समेत सभी स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों पर नजर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी.

असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नजर रखने के लिए कांवरिया टीम का गठन हुआ है. एक टीम में एक हवलदार व चार सिपाही रहेंगे. टीम स्टेशन के अलावा ट्रेनों में भी तैनात रहेगी. टीम के सदस्य कांवरिया ड्रेस में रहेंगे. ताकि अपराधियों पर नजर रखने में सहूलियत हो सके. इसको लेकर सभी रेल थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी भी कांवरिया ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी की जांच करेंगे. रेल पुलिस उपाधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले को देखते हुए छपरा जंकशन, सोनपुर, थावे, सीवान सहित सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. ट्रेनों में तैनात होने वाले स्कॉर्ट पार्टी को भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

ॉखासकर नशाखुरानी गिरोह व चोर गिरोह पर रेल पुलिस विशेष ध्यान रखेगी. अक्सर बाबा धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के सामान गायब होने की शिकायत मिलती है. रेल में होने वाले अपराध को लेकर ट्रेनों में भी शिकायत सुनने की व्यवस्था की गयी है. चलती ट्रेन में अगर कोई अपराध होता है, तो इसकी सूचना स्कॉर्ट पार्टी के साथ ही रेलवे कंट्रोल रूम को भी दिया जा सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ट्रेनों में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए व्यापक उपाय किये गये हैं. पुलिसकर्मियों को भी कावंरियों के ड्रेस में तैनात किया गया है.
डॉ अखिलेश कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें