सीवान : नगर के छपरा रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में गुरुवार को दो नकाबपोश अपराधियों ने शाखा प्रबंधक पर पिस्टल भिड़ा कर चेस्ट की चाबी छीन ली. चाबी लेकर चेस्ट खोल कर रुपये लूटने का प्रयास किया. लेकिन चेस्ट तोड़ने में दोनों अपराधी नाकाम रहे. भागते समय कैशियर के पास से 1200 रुपये छीन लिये और बाइक से भाग निकले. इस घटना की प्राथमिकी शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने नगर थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज की है.
इस घटना को लेकर बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा. दोनों बैंक डकैतों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद है, जिसे पुलिस खंगाल रही है. बैंक प्रबंधक अजय कुमार सिंह द्वारा नगर थाना को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे. नगर इंसपेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि बैंक में पहचे दोनों लुटेरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं.