प्रतिनिधि, महाराजगंज. सीवान-पटना मार्ग स्थित अफराद मोड़ लगातार सड़क दुर्घटनाओं के बाद ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है. यहां आए दिन कोई न कोई हादसे हो रहे हैं. पिछले 15 दिन में जहां 10 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वहीं एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. 27 मई को कार और ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही साथ तीन युवकों की मौत हो गई थी. उसके दूसरे दिन 28 मई की शाम एक दवा दुकानदार की जान सड़क दुघर्टना में चली गई. लोगों को मानना है कि इस पतली सड़क पर अधिक भीड़ होने के कारण हादसे अक्सर रात में हो रहे हैं. वहीं साइड लाइन में लगाये गये लाइटर भी अब ढंक गया है. इस कारण यह पता ही नहीं चल रहा है कि आखिरकार सड़क किस जगह तक है. जेब्रा लाइन या स्पीड ब्रेकर भी यहां नहीं बनाया गया है. इस कारण भी हादसे अक्सर होते रहते हैं. महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अफराद मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप 28 मई की शाम एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद के चैन भगत के टोला निवासी अमरेंद्र सिंह उर्फ बड़कू सिंह के रुप में की गई है. वहीं दो लोग जख्मी हो गए. घायलों में महाराजगंज के दीपक प्रसाद और माघी गांव के संजय राम था. टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई मारुति कार सड़क किनारे पलट गई, जिससे कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं 29 मई के अहले सुबह अफराद मोड़ के समीप कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों नगर थाना क्षेत्र के विशुन पक्का मोड़ निवासी नूरैन अहमद का 48 वर्षीय बेटा अहसान उल हक उर्फ बेंचू, स्व. सिराजुद्दीन का 35 वर्षीय बेटा आजाद आलम जबकि जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी नजमुल अंसारी का पुत्र अबरार अली शामिल था. आम के व्यापारियों की गयी जान सोमवार की देर रात ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यापारियों की मौत हो गई.मृतकों की पहचान आंदर बाजार निवासी भोला साह, अली हुसैन और संजलपुर गांव के अरविंद कुमार गोंड के रूप में हुई है.तीनों मृतक आम के व्यापारी थे और मुजफ्फरपुर से आम की खेप लेकर पिकअप वाहन सीवान जा रहे थे. तभी अफराद मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है