बाजपट्टी
. थाना क्षेत्र के मौलाना नगर कब्रिस्तान के समीप सोमवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी बाजपट्टी गोट वार्ड नंबर चार निवासी महेंद्र चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के रुप में की गयी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम मेें उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुंचकर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, चंदन चौधरी बाइक से पुपरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गयी, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

