पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत रामपुर पचासी गांव में बुधवार को बिजली के करेंट से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिलीप दास के करीब 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार में चीखपुकार मची हुई है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे राहुल दरवाजे पर खड़ा होकर घर की मरम्मती कार्य करा रहे थे. इस दौरान पोल से घर को जाने वाला सर्विस तार अचानक गलकर उसके शरीर पर गिर गया. बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से घटना स्थल पर ही राहुल की मौत हो गयी. चीख-पुकार मचने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. राहुल को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि राहुल का विवाह आगामी मई महीने में होने वाला था. वह भाइयो में सबसे बड़ा था और घोघराहा चौक पर नाश्ता की दुकान चलाता था. पंचायत के मुखिया राजन कुमार, मनोज कुमार यादव, अरुण श्रीवास्तव व विजय कुमार यादव ने परिजनों से मुलाकात कर शोकाकुल परिवार को ढ़ांढ़स बंधाने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है