सीतामढ़ी. नगर के बाइपास रिंग बांध स्थित श्री बाबा गणिनाथ गोविंद की पूजा एवं जयंती समारोह की शुरुआत आगामी 19 अगस्त, मंगलवार से हनुमान आराधना के साथ होगी. वहीं, 22 अगस्त, शुक्रवार को न्योतन एवं निशान शोभा-यात्रा का आयोजन होगा. जबकि, 23 अगस्त, शनिवार को भगवान गणिनाथ गोविंद की पूजा एवं जयंती समारोह मनाया जायेगा. शाम 8.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शुक्रवार एवं शनिवार को नि:शुल्क भंडारा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले व नेपाल समेत बिहार भर से आने वाले हजारों भक्तों के लिये व्यवस्था की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ गुप्ता, गोपाल गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, सदस्य कैलाश साह, हलुवाई प्रेमजी मानजन, मीडिया प्रभारी पवन साह, शशि कुमार, छोटू कुमार, कमल साह, चंदन कुमार, मंदिर के पुजारी बाबा अशरफी साह, भुवनेश्वर साह भगत जी, मुख्य यजमान विकास कुमार व कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता आदि के द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

