बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मुरौल गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुरौल गांव निवासी फूलजाना खातून के रुप में की गयी है. ठिकाने से कुल 3900 लीटर शराब बरामद की गयी है. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 78 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने बड़हरवा शांति चौक के पास छापेमारी कर नेपाल निर्मित नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के जमला गांव के वार्ड नंबर एक निवासी संजीव कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 78 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है