ePaper

बाजपट्टी में 21 जनवरी को दो बच्चों के साथ घर से गायब थी महिला, सभी के शव पोखर से बरामद

25 Jan, 2026 7:31 pm
विज्ञापन
बाजपट्टी में 21 जनवरी को दो बच्चों के साथ घर से गायब थी महिला, सभी के शव पोखर से बरामद

थाना क्षेत्र के महुआइन गांव के पाठक टोल स्कूल के पीछे पोखर से रविवार को महिला व उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है.

विज्ञापन

बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के महुआइन गांव के पाठक टोल स्कूल के पीछे पोखर से रविवार को महिला व उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान नरहा कला गांव के वार्ड नंबर चार निवासी राकेश राय की पत्नी अंशु देवी (30 वर्ष) एवं उसके दो पुत्र रॉकी (एक वर्ष) व ऋषभ (पांच वर्ष) के रुप में की गयी है. पोखर से शव मिलने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनि कुणाल कुमार, संदेश कुमार सिंह व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. परिजनों के मुताबिक, अंशु देवी विगत 21 जनवरी से ही दोनों बच्चों के साथ घर से निकली थी. परिजन तीनों की तलाश कर रहे थे. इसको लेकर स्थानीय थाना में भी गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था. सुबह ग्रामीण जब पोखर के पास पटवन करने पहुंचे तो पहले अंशु देवी का तैरता शव देखा. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गयी. कुछ देर बाद रॉकी और ऋषभ का शव भी बरामद कर लिया गया. — पोखर के भीरा पर बिखरा था खून स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखर के भीरा पर खून का निशान भी दिखा है. मामला सुसाइडल है अथवा हत्या, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. मृतका अंशु देवी के पिता संयोग राय ने बताया कि मृतका के ससुर कृष्णदेव राय एवं सास मनतोरिया देवी घर बंद कर फरार है. बताया गया है कि मायके वालों को पुत्री के घर से निकलने और वापस न आने की सूचना मिलने पर जब वह पूछने के लिए आते थे, तो उन्हें बुरा भला कह कर भगा दिया जाता था. मृतका का पति राकेश राय चेन्नई में रहकर नौकरी करता है. उसे पत्नी व दोनों बच्चों के मौत की सूचना दे दी गयी है. एक साथ मां व दो बच्चों का शव मिलने के बाद चीत्कार मची है. गांव में मातम पसर गया है. उधर, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य को नमूना एकत्र किया है. एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसमें प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद भी सामने आ रहा है. प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VINAY PANDEY

लेखक के बारे में

By VINAY PANDEY

VINAY PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें